EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बीजेपी नेता ने दिल्ली और बिहार दोनों में डाला वोट, आप का आरोप


Bihar Election Voting: आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी नेताओं पर “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाया. आप का कहना है कि कुछ बीजेपी नेताओं ने इस साल दिल्ली और बिहार दोनों विधानसभा चुनावों में वोट डाला, जबकि चुनाव आयोग की विशेष जांच मुहिम (SIR) का उद्देश्य वोटर सूची में दोहराव रोकना था. जवाब में एक बीजेपी नेता ने सफाई दी कि उन्होंने दिल्ली से अपना वोट हटाकर अपने बिहार स्थित होम टाउन में ट्रांसफर कराया है.

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर क्या लगाए आरोप?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर ये आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा और पार्टी पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने दो बार मतदान किया. भारद्वाज ने कहा, “चुनाव आयोग ने वादा किया था कि एसआईआर के बाद कोई भी मतदाता दो राज्यों में रजिस्टर्ड नहीं रहेगा. फिर ये बीजेपी नेता बिहार में दोबारा कैसे वोट डाल सके? यहां तक कि बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष भी दो राज्यों में वोट डाल रहे हैं. सोचिए, देशभर में कितनी बड़ी स्तर पर वोट चोरी हो रही होगी.”

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला चुनावी गणित, 64.66% मतदान के पीछे क्या हैं संकेत?

राकेश सिन्हा ने आप के आरोप पर क्या कहा?

दिल्ली बीजेपी यूनिट ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन राकेश सिन्हा ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया. सिन्हा ने बताया कि उन्होंने अपना वोट दिल्ली से बदलकर बिहार के बेगूसराय जिले स्थित अपने पैतृक गांव मनसीरपुर में ट्रांसफर कर लिया है. सिन्हा ने पोस्ट में लिखा, “मेरे खिलाफ झूठे और नैतिक रूप से गिर चुके आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और उनके सहयोगी नेताओं द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरा नाम केवल बिहार के वोटर लिस्ट में है. पहले यह दिल्ली की सूची में था, जिसे मैंने कानूनन प्रक्रिया के तहत हटवा दिया है.”