AI करेगा आपकी ट्रैवल प्लानिंग, Paytm Checkin ऐप से मिनटों में बनाएं परफेक्ट ट्रिप, नहीं होगा हिडन चार्ज
Paytm Checkin App: अक्सर जब भी हम कहीं घूमने या यात्रा पर जाने की सोचते हैं, तो टिकट बुकिंग और प्लानिंग सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है. कभी ट्रेन की सीट नहीं मिलती, कभी फ्लाइट के दाम बढ़ जाते हैं, तो कभी बस के टाइम मेल नहीं खाते. लेकिन अब इन सब झंझटों से छुटकारा मिलने वाला है. फिनटेक कंपनी Paytm ने एक ऐसा नया ऐप लॉन्च किया है जो आपकी पूरी ट्रिप प्लानिंग को मिनटों में आसान बना देगा.
AI की मदद से होगी ट्रिप की प्लानिंग
Paytm का नया ऐप ‘Paytm Checkin’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से लैस है. यह ऐप आपके लिए यात्रा की योजना बनाता है, डेस्टिनेशन सुझाता है, और फ्लाइट, ट्रेन या बस टिकट भी बुक कर देता है. आपको बस ऐप के चैट असिस्टेंट से बात करनी है, और यह आपके बजट और पसंद के हिसाब से बेस्ट ट्रिप सजेस्ट कर देगा. अब आपको अलग-अलग वेबसाइट्स या ऐप्स पर जाकर टिकट खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
AI असिस्टेंट जो हर बार सीखता है कुछ नया
इस ऐप का AI असिस्टेंट आपकी यात्रा से जुड़ी पसंद को समझता है. जैसे-जैसे आप इसका इस्तेमाल करते हैं, यह आपके ट्रैवल पैटर्न से सीखता रहता है और आगे चलकर आपको और बेहतर सुझाव देने लगता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप अक्सर हिल स्टेशन या धार्मिक यात्राएं करते हैं, तो अगली बार यह उसी तरह के स्थान पहले सुझाएगा.
Paytm Checkin के खास फीचर्स
Paytm Checkin सिर्फ बुकिंग के लिए नहीं बल्कि बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं:
- जीरो कन्विनियंस फीस: टिकट बुकिंग पर कोई छिपा हुआ चार्ज नहीं लगेगा.
- फ्री फ्लाइट कैंसिलेशन: सिर्फ 99 रुपये में टिकट कैंसिल करने की सुविधा मिलेगी.
- ट्रैवल पास ऑफर: 249 रुपये का ट्रैवल पास खरीदकर अतिरिक्त बचत और एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा लिया जा सकता है.
- फास्ट रिफंड सुविधा: बस यात्राओं के लिए Paytm Assured से तेज रिफंड की गारंटी मिलती है.
- कंफर्म सीट गारंटी: ट्रेन टिकट के लिए Ticket Assure से सीट कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाती है.
यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और रियल-टाइम ट्रैकिंग
Paytm Checkin का इंटरफेस बेहद आसान और आधुनिक है. इसमें फ्लाइट, ट्रेन या बस की जानकारी रियल टाइम में मिलती है. यूजर को टिकट बुकिंग के दौरान पूरी प्राइसिंग पारदर्शी तरीके से दिखाई देती है, यानी कहीं कोई हिडन चार्ज नहीं.
CEO ने बताया AI ट्रैवल का नया दौर
Paytm Travel के CEO विकाश जालन के मुताबिक Paytm Checkin के जरिए हम AI बेस्ड ट्रैवल का नया युग शुरू कर रहे हैं. यह ऐप लोगों के सफर को सरल, व्यक्तिगत और तनाव-मुक्त बनाएगा.
अब ट्रिप प्लानिंग होगी मिनटों में पूरी
Paytm Checkin उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिन्हें हर बार यात्रा की प्लानिंग में दिक्कत होती है. यह ऐप न सिर्फ टिकट बुकिंग बल्कि डेस्टिनेशन चुनने, खर्च का अनुमान लगाने और पूरा सफर व्यवस्थित करने में मदद करता है. आने वाले समय में यह ऐप भारत में ट्रैवल का तरीका पूरी तरह बदल सकता है.
ये भी पढ़ें- Instagram या YouTube किससे होती है ज्यादा कमाई, कैसे और कब मिलता है पैसा? जानें सबकुछ
ऐप से जुड़े कुछ जरूरी सवाल
1. क्या Paytm Checkin, Paytm ऐप से अलग है?
जी हां, Paytm Checkin एक अलग ऐप है जिसे खास तौर पर ट्रैवल बुकिंग और ट्रिप प्लानिंग के लिए डिजाइन किया गया है. यह Paytm के मुख्य ऐप से अलग काम करता है और फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है.
2. Paytm Checkin ऐप कैसे काम करता है?
यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है. आप बस चैट असिस्टेंट से बात करके फ्लाइट, ट्रेन या बस टिकट बुक कर सकते हैं. AI आपकी पसंद और पुराने ट्रिप पैटर्न को समझकर बेस्ट डील और डेस्टिनेशन सुझाता है.
3. क्या इसमें टिकट बुक करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगता है?
नहीं, Paytm Checkin ऐप में बुकिंग पर कोई हिडन या अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता. इसमें जीरो कन्विनियंस फीस रखी गई है ताकि यूजर को पूरी कीमत साफ-साफ दिखे.
4. क्या फ्लाइट कैंसिल करने पर पैसे वापस मिलेंगे?
हां, Paytm Checkin में फ्लाइट बुकिंग पर सिर्फ ₹99 में फ्री कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है. यानी आपकी यात्रा प्लानिंग में बदलाव होने पर नुकसान नहीं होगा.
5. क्या ऐप सिर्फ फ्लाइट बुकिंग के लिए है या ट्रेन और बस टिकट भी बुक होंगे?
यह ऐप मल्टी-मोडल बुकिंग सपोर्ट करता है. यानी आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या मेट्रो- किसी भी माध्यम से यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं.
6. क्या यह ऐप हिंदी में भी उपलब्ध है?
फिलहाल ऐप अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन Paytm टीम यूजर फीडबैक के आधार पर जल्द ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में इसे जारी करने की तैयारी में है.
7. क्या Paytm Checkin में ट्रैवल पास लेना जरूरी है?
नहीं, यह वैकल्पिक है. लेकिन 249 रुपये का ट्रैवल पास लेने पर यूजर्स को अतिरिक्त बचत, एक्सक्लूसिव ऑफर और बेहतर डील्स मिलती हैं.
8. क्या यह ऐप सुरक्षित है?
हां, Paytm Checkin ऐप Paytm के सिक्योर पेमेंट सिस्टम और डेटा प्रोटेक्शन स्टैंडर्ड्स पर आधारित है. आपकी सभी बुकिंग और ट्रांजैक्शन पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं.
9. क्या ऐप में रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग भी मिलती है?
जी हां, इसमें रियल-टाइम ट्रैकिंग का फीचर है, जिससे आप अपनी फ्लाइट या बस की लाइव लोकेशन और अपडेट देख सकते हैं.
10. क्या Paytm Checkin ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है?
फिलहाल यह ऐप बीटा टेस्टिंग फेज में है और शुरुआती तौर पर Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. iOS वर्जन जल्द आने वाला है.