Traffic Update In Delhi: अगर आप ऑफिस, स्कूल-कॉलेज या कहीं और जाने के लिए घर से निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज दिल्ली में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा है। इसमें करीब 50 हजार लोगों की शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे सड़कों पर जाम की समस्या पैदा होगी। इससे बचने के लिए ट्रैरिफ पुलिस ने ट्रैरिफ एडवायजरी जारी की है।
पदयात्रा छतरपुर से वृंदावन तक जाएगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 11 बजे राजधानी के छतरपुर में स्थित आद्य कात्यायनी मंदिर से यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ गाड़ियों के बड़े काफिला होने की भी संभावना है।
शास्त्री की पद यात्रा बदरपुर बॉर्डर से होते हुए फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इस दौरान ट्रैफिक को यात्रा के रास्ते से दूसरी ओर मोड़ा जाएगा। यात्रा के दौरान भारी गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा रहेगा। हल्की गाड़ियों के साथ-साथ निजी वाहनों को ट्रैफिक पुलिस डायवर्ट करेगी।