EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिग्गज एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, जिस एक्टर की प्यार में थीं दीवानी, उसके ही पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने ली आखिरी सांस


Sulakshana Pandit Death: दिग्गज एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. उनकी उम्र 71 वर्ष थी. एक्ट्रेस ने 6 नवंबर को मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने अपनी बहन की मौत की पुष्टि की. उन्होंने अपनापन, खानदान, हेरा फेरी, वक्त की दीवार जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने राजेश खन्ना, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

आज इतने बजे होगा सुलक्षणा पंडित का अंतिम संस्कार

मिड-डे को सुलक्षणा पंडित के भाई ललित पंडित ने बताया कि आज रात 8 बजे उसकी मौत हो गई. उसे कार्डियक अरेस्ट आया था. उनका अंतिम संस्कार 7 नवंबर को दोपहर में 12 बजे किया जाएगा.

जानें कौन थीं सुलक्षणा पंडित?

सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक संगीत फैमिली में हुआ था. एक्ट्रेस शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थी. उनके भाई जतिन-ललित संगीतकार है. एक्ट्रेस ने साल 1975 में फिल्म संकल्प में तू ही सागर है तू ही किनारा सॉन्ग गाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके अलावा उनका गाना ‘सात समंदर पार से’ दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और ये सुपरहिट सॉन्ग था. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म उलझन से साल 1975 में कदम रखा था.

इस एक्टर से शादी करना चाहती थीं सुलक्षणा पंडित

सुलक्षणा पंडित ने फिल्म उलझन में एक्टर संजीव कुमार के साथ काम किया था. इस सेट पर उन्हें संजीव से प्यार हो गया है. सुलक्षणा ने एक्टर को प्रप्रोज किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी किसी से शादी नहीं की. साल 1985 में संजीव के निधन के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. संजीव कुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार करते थे. एक्टर ने हेमा को प्रप्रोज किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया. ये जानकर फैंस को हैरानी होगी कि जिस दिन संजीव कुमार (6 नवंबर) का निधन हुआ, उसी दिन एक्ट्रेस का भी निधन हुआ.