EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ से पहला पोस्टर आउट, मेकर्स ने रिलीज डेट भी किया कंफर्म


Thalapathy Vijay Last Film Jana Nayagan: थलपति विजय की नई और आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. KVN Productions ने आज, 6 नवंबर को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पोस्टर के साथ यह भी कन्फर्म कर दिया गया है कि ‘जन नायकन’ अगले साल 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो पोंगल सीजन के दौरान बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली है. ऐसे में आइए आपको बाकी डिटेल्स बताते हैं.

पहले यहां देखें फिल्म से विजय का पहला पोस्टर-

कैसा है फिल्म से थलपति विजय का पहला पोस्टर?

बीते महीनों में ऐसी चर्चा थी कि विजय की एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ के बाद फिल्म के प्रमोशन और रिलीज शेड्यूल को स्थगित किया जा सकता है. हालांकि, निर्माताओं की ओर से नया पोस्टर जारी कर रिलीज डेट घोषित करना इन अफवाहों का सीधा जवाब माना जा रहा है.

केवीएन प्रोडक्शंस ने फिल्म से विजय का पहला पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “चलो शुरू करें”. इस पोस्टर में थलपति विजय भीड़ के बीच खड़े दिखाई देते हैं और हजारों समर्थक उनकी ओर हाथ बढ़ाते दिखते हैं, जैसे वह एक नायक हो.

हालांकि, फिल्म के टाइटल का अर्थ भी यही है, ‘जनता का नेता’.

फिल्म की कहानी और खासियत

एच. विनोथ की निर्देशित यह फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है. कहानी एक पुलिस अधिकारी के राजनीति की दुनिया में कदम रखने पर आधारित है. यह स्टोरी थलपति विजय की असल जीवन में राजनीति की ओर बढ़ती संभावनाओं से भी जुड़ता हुआ प्रतीत होता है, जिसके कारण फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

जन नायकन की स्टार कास्ट

फिल्म में थलापति विजय के साथ दिखाई देंगे:

कलाकार भूमिका
पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिका
बॉबी देओल मुख्य प्रतिपक्ष
प्रकाश राज सहायक भूमिका
प्रियामणि महत्वपूर्ण किरदार
गौतम वासुदेव मेनन सहायक भूमिका
ममिता बैजू प्रमुख भूमिका

यह भी पढ़ें- Ek Deewane Ki Deewaniyat 17 Days Box Office: फ्लॉप या हिट? हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक-ड्रामा ने 17वें दिन कितना कमाया? कलेक्शन रिपोर्ट में चला पता