Unique Indian Baby Names: घर में जैसे ही नन्हे मेहमान के आने की खबर मिलती ही घरवाले उसके लिये नाम की तलाश में जुट जाते हैं.हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे का नाम मीनिंगफुल हो बल्कि वह सबसे अलग, मॉडर्न और रेयर भी हो.क्या आप भी गूगल पर ऐसे नाम खोजते-खोजते थक गए हैं जो यूनिक होने के साथ-साथ आपकी संस्कृति से जुड़े हों. तो हम आपके लिए लेकर आए हैं यूनिक इंडियन बेबी नेम्स की एक खास सूची जिसमें 2025 के सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग और माॅर्डन नाम शामिल हैं.
यूनिक इंडियन बेबी ब्वाॅय नेम्स
- आरव – शांत और सुकून भरा व्यक्ति.
- ईवान – भगवान का सुंदर तोहफा, रोशनी फैलाने वाला.
- दक्ष – हर काम में निपुण और समझदार.
- विरल – बहुत खास, अनोखा और कीमती व्यक्ति.
- कवीर – ज्ञानवान, महान और उजाला देने वाला.
- कियान – भगवान की कृपा से जन्मा, महान आत्मा.
- रेयांश – सूरज की पहली किरण, नई शुरुआत का प्रतीक.
- ज्यान – ज्ञान और समझ वाला व्यक्ति.
- युवान – युवा, ताकतवर और ऊर्जावान.
- अयांश – प्रकाश का अंश जो घर में खुशियां लाए.
यूनिक इंडियन बेबी गर्ल्स नेम्स
- आन्या – ईश्वर की कृपा, दयालु और सुंदर.
- कियारा – उज्ज्वल, रोशनी जैसी चमकदार.
- मायरा – प्यारी, आदरणीय और करुणामयी.
- तिया – प्यारी चिड़िया, खुशियों की निशानी.
- वाणी – वाणी यानी बोलचाल या देवी सरस्वती का रूप.
- अविका – सूर्य की किरण या जीवन देने वाली.
- दिया – दीपक, जो रोशनी और उम्मीद फैलाए.
- रेयाना – सुंदर, शालीन और आत्मविश्वासी.
- तन्वी – नाज़ुक, सुंदर और कोमल स्वभाव वाली.
- ईशा – देवी पार्वती या शक्ति का प्रतीक.
Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम
Also Read : Latest Indian Baby Names:ट्रेंडिंग और मॉडर्न नाम जो हर पेरेंट को आएंगे पसंद
The post Unique Indian Baby Names: बच्चों के लिए मॉडर्न और रेयर नाम जो हैं सबसे ज्यादा ट्रेंड में appeared first on Prabhat Khabar.