EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन हैं अदिति मिश्रा? जो बनीं JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष, ABVP का सूपड़ा साफ


JNUSU Election Result: JNU छात्र संघ चुनाव में ABVP का सूपड़ा साफ हो गया है और चारों सीटों पर लेफ्ट ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष के पद पर के. गोपिका, सुनील यादव ने महासचिव के पद और दानिश अली ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है.

कौन हैं JNU छात्र संघ की अध्यक्ष?

अदिति मिश्रा उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. सितंबर 2017 में बीएचयू में हुए विरोध प्रदर्शनों में, एक स्नातक छात्रा के रूप में कॉमरेड अदिति ने उस आंदोलन में भाग लिया जिसने महिला छात्रावासों में अलोकतांत्रिक कर्फ्यू समय को चुनौती दी. 2018 में अदिति ने पांडिचेरी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया.

अदिति मिश्रा वर्तमान में सीसीपीपीटी, एसआईएस में लैंगिक हिंसा और 2012 से उत्तर प्रदेश की महिलाओं द्वारा इसके प्रतिरोध के तरीकों पर पीएचडी शोध कर रही हैं. वह दूसरे साल की छात्रा हैं और AISA प्रतिनिधि के रूप में चुना गया.

अदिति लंबे समय से छात्र राजनीति और महिला अधिकारों में सक्रिय रही हैं. 2017 में उन्होंने BHU में गर्ल्स हॉस्टल कर्फ्यू के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया. बाद में उन्होंने पांडिचेरी विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया.

लेफ्ट यूनिटी की अदिति मिश्रा 1,937 वोटों के साथ जेएनयूएसयू अध्यक्ष चुनी गईं, उन्होंने एबीवीपी के विकास पटेल को हराया, जिन्हें 1,488 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट यूनिटी की के. गोपिका बाबू ने 3,101 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि एबीवीपी की तान्या कुमारी को 1,787 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

इसके साथ ही लेफ्ट यूनिटी के सुनील यादव (2,005 वोट) ने महासचिव पद पर कड़े मुकाबले में मात्र 24 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. ​​उन्होंने एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे को हराया, जिन्हें 1,981 वोट मिले. लेफ्ट यूनिटी के दानिश अली ने एबीवीपी के अनुज दमारा को 2,083 वोटों से हराकर संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की.