Remedies for Thicker Eyebrows: जब आपके आईब्रो घने और मोटे होते हैं तो आपकी खूबसूरत उभर कर सामने आती है. लेकिन, कुछ लड़कियों के साथ यह प्रॉब्लम रहती है कि उनके आईब्रो पतले होते हैं और झड़ते भी रहते हैं. जब आईब्रो पतली हो जाती है तो इससे पूरे चेहरे का लुक थोड़ा अजीब हो जाता है और लोग भी इसे नोटिस करने लगते हैं. जब आईब्रो पतले होने लगते हैं तो कुछ लड़कियां ट्रीटमेंट्स भी करवाती हैं और अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगती हैं. इनके इस्तेमाल से पैसे तो खर्च होते ही हैं लेकिन कई बार इनकी वजह से कोई फायदा भी नहीं होता है. आज की यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए ही है जो बिना किसी प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किये अपने आईब्रो को घना और मोटा बनाना चाहती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही समय में अपने आईब्रो को नेचुरल तरीके से घना और मोटा बना सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल
अगर आप अपने आईब्रो को नेचुरल तरीके से घना और मोटा बनाना चाहती हैं तो इसके लिए कैस्टर ऑइल से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. कैस्टर ऑइल में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन-ई, रिकिनोइलिक एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स से लोडेड होता है. जब आप इस ऑइल का इस्तेमाल अपने आईब्रो पर रेगुलर बेसिस पर करना शुरू करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में अपने आईब्रो घने और मोटे होते महसूस होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Makhana Face Pack: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की नहीं पड़ेगी जरूरत, रिंकल्स और फाइन लाइन्स से छुटकारा दिलाएंगे मखाने से बने ये पावरफुल फेस पैक्स
यह भी पढ़ें: Winter Skincare Tips: सर्दियों में भी अब स्किन नहीं होगी ड्राई और डैमेज, चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
प्याज का रस भी है फायदेमंद
प्याज एक ऐसी चीज है जो आपको काफी आसानी से आपकी किचन में ही मिल जाएगी. अगर आप नहीं जानते हैं तो आप प्याज के रस का इस्तेमाल भी अपने आईब्रो को घना और मोटा बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्याज को एक ब्लेंडर या मिक्सर में डालकर पीस लेना होगा और एक कपड़े की मदद से उसके रस को निकाल लेना होगा. इस रस का इस्तेमाल सिर्फ एक महीने करने पर आप अपने आईब्रो को घना और मोटा होते महसूस कर सकते हैं.
नारियल तेल और नींबू के रस का करें इस्तेमाल
आपके आईब्रो को घना और मोटा बनाने में नारियल का तेल और नींबू का रस भी काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको एक कटोरे में नारियल का तेल ले लेना है और उसमें नींबू के रस को निचोड़कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आपको इसे अपने आईब्रो पर लगाना है और कुछ दिनों तक इस प्रोसेस को दोहराते रहना है. इस पेस्ट को रात को सोने से पहले आईब्रो पर लगाना फायदेमंद माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Anti Ageing Tips: 40 की उम्र में भी पाएं 25 जैसी जवां त्वचा! अपनाएं ये आसान टिप्स और बदल लें अपना पूरा लुक