EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रियंवदा कांत से शुभांगी अत्रे तक, जानें टीवी एक्ट्रेसेस की चमकती त्वचा का राज


TV Actress Winter Beauty Secrets: मुंबई में सर्दियों की दस्तक के साथ ही हवा में हल्की ठंडक और खुशगवार एहसास घुलने लगता है. लेकिन यह मौसम हमारी त्वचा के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी होता है. ठंडी हवाएं चेहरे की नमी खींच लेती हैं, जिससे त्वचा रूखी और फीकी दिख सकती है. ऐसे में जरूरत होती है खास देखभाल की.

एण्डटीवी के लोकप्रिय कलाकारों ने बताया कि वे सर्दियों में अपनी त्वचा की कोमलता और ग्लो को कैसे बनाए रखती हैं. इनमें प्रियंवदा कांत (‘घरवाली पेड़वाली’ की लतिका), सोनल पंवार (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की इंस्पेक्टर मलाइका) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी) जैसे नाम शामिल हैं.

प्रियंवदा कांत का विंटर स्किनकेयर मंत्रा

प्रियंवदा कहती हैं, “सर्दियों में त्वचा को सबसे ज्यादा नमी की जरूरत होती है. इसलिए मैं रात को सोने से पहले ग्लिसरीन और गुलाबजल लगाती हूं. इसके अलावा दही, शहद और हल्दी से बना फेसपैक मेरी स्किन को भीतर तक पोषण देता है. आउटडोर शूट के दौरान मैं कभी भी फेस मिस्ट और लिप बाम कैरी करना नहीं भूलती. मेरे लिए स्किनकेयर का मतलब सिर्फ सुंदर दिखना नहीं, बल्कि खुद की देखभाल करना है.”

सोनल पंवार का स्किनकेयर रूटीन

सोनल बताती हैं, “स्टूडियो लाइट्स त्वचा को ड्राई कर देती हैं. इसलिए मैं दिन में एलोवेरा जेल और बाद में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हूं. हफ्ते में एक-दो बार मैं कॉफी और ऑलिव ऑयल से बना स्क्रब यूज करती हूं, जो स्किन को मुलायम करता है. नारियल तेल तो सर्दियों में मेरा सबसे बड़ा साथी है. इसे रातभर लगा छोड़ने से स्किन स्वाभाविक रूप से चमकती है.”

शुभांगी अत्रे की ग्लो सीक्रेट रेसिपी

शुभांगी कहती हैं, “सर्दियों की ठंड मुझे अच्छी लगती है, लेकिन त्वचा को थोड़ा अतिरिक्त प्यार चाहिए होता है. मेरा पसंदीदा फेसपैक केला, दूध और शहद से बनता है. यह तुरंत चेहरे पर ताजगी और ग्लो लाता है. मैं हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती. शूट के बाद चेहरे की सफाई के लिए मैं छाछ का इस्तेमाल करती हूं. साथ ही सुबह नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी पीना मेरी स्किन को अंदर से हेल्दी रखता है.”

यह भी पढ़ें- 120 Bahadur Trailer: फरहान अख्तर की युद्ध ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, मेजर शैतान सिंह की वीरता की कहानी छू जाएगी दिल