सर्दियों में शरीर को मिले गर्माहट और प्रोटीन का पावरफुल डोज, जानें मिनटों में मिक्स दाल सूप बनाने की हेल्दी रेसिपी
Mix Dal Soup Recipe: मिक्स दाल सूप सर्दियों में एक हेल्दी और कम्फर्ट फूड की तरह काम करता है। यह न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि न्यूट्रिशन से भी भरपूर है. आप इसे किसी भी समय बनाकर अपनी भूख मिनटों में मिटा सकते हैं.