EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

16वें दिन हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने कितना किया बिजनेस? कलेशन रिपोर्ट ने खोले पत्ते


Ek Deewane Ki Deewaniyat 16 Days Box Office: 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया है. मिलाप जावेरी निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा शुरू से ही दर्शकों के बीच चर्चा में रहा है और अब 16 दिनों में यह अपने बजट से ज्यादा कमाई कर चुकी है. ऐसे में आइए पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और आगे टूटने वाले रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 16वें दिन (रात 7 बजे तक) 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ फिल्म का इंडिया नेट कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (16 दिन) ₹69.63 करोड़ हो गया है. हालांकि, यह आंकड़े शुरूआती हैं. शाम और रात के शोज के बाद इस आंकड़े में और इजाफा संभव है.

बता दें कि अगर फिल्म आने वाले दिनों में 73 करोड़ कमा लेती है, तो यह राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ के लाइफटाइम रिकॉर्ड (72.73 करोड़) को तोड़ देगी.

एक दीवाने की दीवानियत की डे वाइज कमाई

  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 1-9 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 2- 7.5 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 3- 6 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 4- 5.5 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 5- 6.25 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 6- 7 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 7- 3.5 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 8- 4.5 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 9- 3 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 10- 2.65 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 11- 2.35 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 12- 3.15 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 13- 3.48 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 14- 1.65 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 15- 2.25 करोड़ रुपये
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 16- 1.33 (Early Reports)

Ek Deewane Ki Deewaniyat Total Collection- 69.63 करोड़ रुपये

फिल्म की कहानी क्या है?

कहानी विक्रमादित्य (हर्षवर्धन राणे) और अदा (सोनम बाजवा) के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां अदा प्यार को आजादी और सम्मान मानती है, वहीं विक्रमादित्य का प्यार धीरे-धीरे जुनून में बदल जाता है. यह रिश्ते की सीमा और इमोशनल इंटेंसिटी पर आधारित एक गहरी प्रेम कहानी है, जिसने युवाओं के बीच खास कनेक्ट बनाया.

यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Lifetime Box Office: हिट या फुस्स? 80 करोड़ के बजट पर बनी वरुण-जान्हवी की फिल्म, जानें कितना पहुंचा लाइफटाइम कलेक्शन