EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहले मोबाइल गिराया, फिर कॉलर पकड़कर दी धक्का, टोरंटो में भारतीय मूल के युवक पर हुआ हमला, देखें वीडियो 


Indian Man Attacked At Toronto: टोरंटो के एक मैकडोनाल्ड्स रेस्टोरेंट से एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का दिया है. वीडियो में दिखता है कि एक शख्स, जो कथित तौर पर नशे में था, एक भारतीय मूल के युवक पर अचानक हमला कर देता है. यह झगड़ा बिना किसी वजह के शुरू होता है, लेकिन देखते ही देखते नस्लीय टिप्पणियों तक पहुंच जाता है.

Indian Man Attacked At Toronto: बिना उकसावे के हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जिसने Toronto Blue Jays जैकेट पहनी हुई है, ‘Mobile Order Pick Up’ काउंटर के पास खड़े भारतीय युवक के पास जाता है और अचानक उसे धक्का दे देता है. धक्के से उसका फोन नीचे गिर जाता है. जब युवक झुककर फोन उठाता है, तो हमला करने वाला उसका कॉलर पकड़कर दीवार से धकेल देता है और चिल्लाता है, “Why acting superior?” यानी “इतना ऊंचा क्यों बन रहा है?” नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

पीड़ित बोला- ‘मुझे छोड़ दो’

हमले के दौरान भारतीय युवक शांत रहने की कोशिश करता है और बार-बार कहता है, “Let me go” यानी “मुझे छोड़ दो.” मगर आरोपी उसका कॉलर पकड़े रखता है और बार-बार उसे घमंडी कहता रहता है. कुछ देर बाद मैकडोनाल्ड्स का एक कर्मचारी बीच में आता है और किसी तरह हमलावर को वहां से बाहर ले जाता है. हालांकि बाहर जाते वक्त भी आरोपी उसे अपमानित करने वाले शब्द बोलता रहता है.

पहचान अब तक नहीं हुई

इस घटना पर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. दोनों व्यक्तियों की पहचान भी सार्वजनिक नहीं हुई है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कनाडा में भारतीयों को निशाना बनाने के मामले क्यों बढ़ रहे हैं. ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोगों ने लिखा कि यह सिर्फ एक झगड़ा नहीं बल्कि बढ़ती racism यानी नस्लभेद की झलक है.

कुछ यूजर्स ने कहा कि बीते कुछ महीनों में भारतीय मूल के लोगों पर इस तरह के हमलों की संख्या बढ़ी है और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. यह मामला उसी हफ्ते सामने आया है जब ओंटारियो के एक मैकडोनाल्ड्स में एक श्वेत युवक ने भारतीय महिला कर्मचारी से बदसलूकी की थी. वीडियो में वह युवक महिला को बार-बार कहता है कि अपने देश वापस जाओ. महिला जब उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगती है और उसे रोकने की कोशिश करती है, तो वह मुस्कुराते हुए गालियां देने लगता है. इस घटना ने भी सोशल मीडिया पर खूब बहस छेड़ दी थी.

बढ़ते नस्लीय हमले और डर का माहौल

कनाडा जैसे देश, जो अपनी विविधता और समानता पर गर्व करते हैं, वहां ऐसे वीडियो सामने आना चिंता की बात है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब कनाडा वाकई में सबके लिए सुरक्षित जगह रह गया है या फिर वहां रहने वाले प्रवासियों के लिए माहौल बदल रहा है.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश का बड़ा फैसला, इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की एंट्री पर रोक, सरकार ने कहा- देश में घुसने नहीं देंगे

अपनी ही राष्ट्रपति की हंसती हुई फोटो नहीं देख सकते चीनी, व्हाइट हाउस ने किया वायरल