EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कपड़ा कंपनी RSWM को 60 मेगावाट रीन्‍यूएबल एनर्जी देगी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, दोनों ने म‍िलाया हाथ


एलएनजे भीलवाड़ा समूह की प्रमुख कपड़ा निर्माता कंपनी आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने राजस्थान में अपने विनिर्माण कार्यों के लिए 60 मेगावाट रीन्‍यूएबल एनर्जी पाने के ल‍िए अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के साथ एक समझौता किया है.

इस समझौते के तहत, एईएसएल, आरएसडब्ल्यूएम की अतिरिक्त बिजली आवश्यकताओं के लिए संपूर्ण हरित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला का प्रबंधन करेगी. एईएसएल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि आरएसडब्ल्यूएम ने समूह कैप्टिव योजना के तहत एक रीन्‍यूबल एनर्जी उत्पादक के साथ 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है ताकि सालाना 31.53 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा प्राप्त की जा सके.

इस वृद्धि के साथ, आरएसडब्ल्यूएम की कुल ऊर्जा आवश्यकता में रीन्‍यूएबल एनर्जी का योगदान वर्तमान 33% से बढ़कर 70% हो जाएगा, जो इसके कुल ऊर्जा मिश्रण का दो-तिहाई होगा.

आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ रिजु झुनझुनवाला ने कहा क‍ि यह उपलब्धि विकास को स्थिरता के साथ जोड़ने और एक दूरदर्शी इंडस्‍ट्री लीडर के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को रेखांकित करती है.

झुनझुनवाला ने कहा क‍ि अपनी कुल ऊर्जा जरूरत का 70 प्रतिशत रीन्‍यूएबल सोर्स से प्राप्त करके (जो भारत के स्वच्छ ऊर्जा मिश्रण के राष्ट्रीय औसत यानी 31 प्रतिशत से कहीं ज़्यादा है) आरएसडब्ल्यूएम जि‍म्मेदार ऊर्जा परिवर्तन में उद्योग के लिए स्‍टैंडर्ड स्थापित कर रहा है.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक पहल पर आरएसडब्ल्यूएम के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, जो दर्शाता है कि कैसे स्थिरता व्यवसायों का अभिन्न अंग बनती जा रही है.

पटेल ने आगे कहा क‍ि यह सहयोग औद्योगिक विकास को मजबूत करते हुए स्थिरता सुनिश्चित करने में रीन्‍यूएबल एनर्जी की मापनीयता और प्रभाव का प्रमाण है. वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) क्षेत्र के लिए एक अग्रणी ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में, हम अपनी अभिनव पेशकशों के जर‍िए उद्योगों को कार्बन-मुक्त करने में मदद करने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाने पर गर्व महसूस करते हैं.

आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा क‍ि 60 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश के साथ, यह हमारी स्थिरता यात्रा में एक मील का पत्थर है, जो वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा मानकों के अनुरूप है और इस नेक काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हाइब्रिड पावर को एकीकृत करके, आरएसडब्ल्यूएम न केवल अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम कर रहा है, बल्कि दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा और परिचालन दक्षता को भी बढ़ा रहा है.

एईएसएल का सी एंड आई वर्टिकल अनुकूलित ऊर्जा समाधानों के साथ बड़े पैमाने पर बिजली उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करता है. विश्वसनीय, प्रतिस्पर्धी मूल्य पर और तेज़ी से हरित ऊर्जा प्रदान करके, एईएसएल विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायों को परिचालन और स्थिरता, दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है.

संयुक्त बयान में कहा गया है कि कंपनी अगले पांच साल में 7,000 मेगावाट के सी एंड आई पोर्टफोलियो का लक्ष्य रख रही है.