राशन टास्क में अमाल मलिक के आरोप पर तान्या मित्तल के छलक पड़े आंसू, कहा, ‘बिल्कुल सच्ची नहीं लगी तुझे’
Bigg Boss 19: शो के नए प्रोमो में दोस्ती, इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिला. राशन टास्क के समय अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच बहस हो गई, जिससे पूरे घर का माहौल बदल गया. अमाल ने तान्या पर झूठा होने और दिखावा करने का आरोप लगाया, तो वहीं तान्या की आंखों से आंसू निकल पड़े.