EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मोहन यादव ने कहा- बिहार में मुझे प्रचार से रोका गया,लेकिन मैं अपनी जान लगा दूंगा


Bihar Assembly Elections 2025 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिहार विधान चुनाव के प्रचार के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में कुछ अलग ही स्थान रखता है. वे गुजरात के एक सामान्य परिवार से निकलकर संघर्ष करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव राष्ट्रहित और अच्छाई के लिए संघर्ष किया. यही कारण है कि आज बदलते दौर में दुनिया में भारत की शक्ति और सामर्थ्य बढ़ रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन (मंगलवार) को पटना जिले की मनेर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.उन्होंने एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र यादव के पक्ष में वोट मांगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुझे यहां सभा स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए रास्ते में अनेक बाधाएं डाली गईं, लेकिन चाहे कितनी भी रुकावटें आ जाएं,बिहार की जनता के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर सकता हूं. बिहार के लोगों के बीच आकर हमेशा आनंद का अनुभव करता हूं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनसभा में महागठबंधन के परिवारवाद पर जोरदार प्रहार किया.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां सबको मौका मिलता है. मुझे भी मुख्यमंत्री बनाकर सेवा का अवसर दिया है, जबकि परिवार में कोई सांसद, विधायक नहीं है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि अब चुनाव की आखिरी बेला आ चुकी है. आगामी 6 नवंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. बिहार में एनडीए सरकार की वापसी के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी जितेंद्र यादव को विजयी बनाएं.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य लोक बनाया गया है. पिछले एक साल में 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु उज्जैन आए. अयोध्या में भगवान श्रीराम, काशी में बाबा विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल का लोक बन चुका है, तो अब जल्द ही मथुरा में कृष्ण कन्हैया मुस्कुराएंगे.

बांकीपुर में रोड शो

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के रोड शो में सहभागिता की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बिहार की जनता एवं स्थानीय मतदाताओं पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया.