EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

New Hyundai Venue Vs Maruti Brezza: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किसका पलड़ा भारी? फीचर्स, कीमत, इंजन में कौन बेहतर


New Hyundai Venue Vs Maruti Brezza: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की जबरदस्त डिमांड है. इस सेगमेंट में लोग ऐसी कारें पसंद करते हैं जो स्टाइलिश हों, फीचर्स से भरपूर हों और बजट में फिट बैठें. इसी सेगमेंट में अब Hyundai ने अपनी नई जनरेशन Venue को लॉन्च किया है, जो सीधा मुकाबला Maruti Brezza से करती है. दोनों ही SUV भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन सवाल यह है कि इनमें से कौन सी ज्यादा बेहतर है? आइए, फीचर्स, इंजन और कीमत के हिसाब से इन दोनों SUV की तुलना जानते हैं.

New Hyundai Venue Vs Maruti Brezza फीचर्स में किसका पलड़ा भारी?

नई Hyundai Venue में कंपनी ने डिजाइन और फीचर्स दोनों पर खास ध्यान दिया है. इसमें ट्विन हॉर्न LED DRLs, क्वाड बीम LED हेडलैंप्स, रियर होराइजन LED टेललैंप्स, डार्क क्रोम ग्रिल और डायमंड-कट 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. केबिन के अंदर 12.3 इंच की डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, विंडो सनशेड और मून व्हाइट एम्बियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं. वहीं, Maruti Brezza में भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और की-लैस एंट्री. यानी फीचर्स के मामले में दोनों SUVs एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं.

इमेज सोर्स- Hyundai

New Hyundai Venue Vs Maruti Brezza इंजन और परफॉर्मेंस

Hyundai Venue में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 1.2 लीटर MPi पेट्रोल इंजन, जो 61 किलोवाट पावर और 114.7 Nm टॉर्क देता है. दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 88.3 किलोवाट पावर और 172 Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं, डीजल के तौर पर इसमें 1.5 लीटर CRDi इंजन दिया गया है, जो 85 किलोवाट पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दूसरी ओर, Maruti Brezza में 1.5 लीटर K15C Smart Hybrid इंजन मिलता है, जो 103.1 PS की पावर और 136.8 Nm टॉर्क देता है. Brezza की माइलेज भी अच्छी है- मैनुअल में 19.89 kmpl और ऑटोमैटिक में 19.80 kmpl. यानी Venue इंजन ऑप्शन में आगे है, जबकि Brezza फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में बेहतर साबित होती है.

इमेज सोर्स- Maruti

New Hyundai Venue Vs Maruti Brezza कीमत और वैरिएंट्स

नई Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, Maruti Brezza की शुरुआती कीमत 8.26 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 13 लाख रुपये तक जाती है. यानी बजट के हिसाब से Venue थोड़ी सस्ती है और कई वैरिएंट विकल्पों के साथ आती है.

कौन सी SUV है बेहतर खरीद?

अगर आप पावरफुल इंजन और प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स चाहते हैं, तो Hyundai Venue आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी. लेकिन अगर आप माइलेज, भरोसेमंद इंजन और मेंटेनेंस कॉस्ट को प्राथमिकता देते हैं, तो Maruti Brezza आपके लिए सही चॉइस है. दोनों ही SUVs अपनी जगह मजबूत हैं, बस जरूरत है अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही चुनाव करने की.

ये भी पढ़ें- नई Hyundai Venue भारत में लॉन्च: इस कीमत पर लग्जरी इंटीरियर और 3 इंजन ऑप्शन के साथ आई नई SUV, देखें डिटेल्स