EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rate Today: क्या गुरु नानक जयंती पर सोने की कीमतों में और गिरावट आएगी? जानें


Gold Rate: मंगलवार को भी सर्राफा बाजार में गिरावट जारी रही, 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतों में कमी आई. इस गिरावट ने आने वाले हफ्तों में और मजबूती की उम्मीद जगाई है क्योंकि कीमती धातु बाजार में अस्थिरता बनी हुई है. दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज 5 नवंबर को भी निवेशक सोने की कीमतों के रुझानों पर कड़ी नजर रखेंगे.

Petrol Diesel Price: बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्‍या है आज आपके शहर में दाम

ज‍ियो पॉल‍िट‍िकल अनिश्चितता और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, साल 2025 की शुरुआत से भारत में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. इस साल की शुरुआत से सोने की कीमत में लगभग 60% की वृद्धि हुई है. वहीं चांदी की कीमतों में भी अब तक लगभग 65% की वृद्धि हो चुकी है.

भारत में सोने की कीमत (Latest Gold Price in India)
भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत मंगलवार को लगभग 71 प्रति ग्राम घटकर 12,246 रुपये प्रति ग्राम रह गई. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में लगभग 65 रुपये प्रति ग्राम गिरकर 11,225 रुपये प्रति ग्राम हो गई. 18 कैरेट सोने की कीमत 54 रुपये प्रति ग्राम घटकर 9,184 रुपये प्रति ग्राम रह गई.

Bank Holiday: गुरु नानक जयंती आज; बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? देखें RBI की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

भारत में चांदी की कीमत
मंगलवार को भारत में चांदी की कीमत में भी गिरावट आई. 1 किलो चांदी की कीमत 3,000 रुपये घटकर 1,51,000 रुपये हो गई. वहीं, 100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 15,100 रुपये और 1,510 रुपये रही। सबसे सस्ती चांदी 151 रुपये प्रति 1 ग्राम है.

Stock Market Open or Close Today? :गुरु पर्व के मौके पर आज शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? जानिए

क्‍या आज भी ग‍िरेगा सोने-चांदी का दाम
आज सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. क्‍योंक‍ि निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं और अमेरिकी टैरिफ सुनवाई पर भी नजर बनाए हुए हैं. इसलिए बुधवार को सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. सोने की कीमतों में हालिया गिरावट मजबूत डॉलर और घटती सुरक्षित निवेश मांग का नतीजा हो सकती है, जो आज भी जारी रह सकती है.

इसके अलावा, कई अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट को और बढ़ावा दे सकते हैं.चीन ने सोने के खुदरा विक्रेताओं के लिए लंबे समय से चली आ रही कर छूट नीति को समाप्त कर दिया, जिससे दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार में सोने की खरीदारी में कमी आ सकती है. इसका असर सोने की कीमतों पर होना लाजमी है.