Bads Of BollyWood के एक्टर खरीदी MG Cyberster, इतनी है इस फाइटर जेट जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की कीमत
Lakshya Lalwani With MG Cyberster: फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके लक्ष्य लालवानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. अब इस सफलता के बाद लक्ष्य ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है- एक नई लग्जरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, एमजी साइबरस्टर. मुंबई की सड़कों पर जब वे इस कार को चलाते नजर आए, तो लोगों की नजरें वहीं ठहर गईं.
75 लाख की दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
लक्ष्य लालवानी ने जो कार खरीदी है, उसकी कीमत एक्स-शोरूम 75 लाख रुपये है. यह रेड कलर की खूबसूरत MG Cybersterहै, जो अपने बोल्ड डिजाइन और स्पोर्टी स्टाइल के लिए जानी जाती है. भारत में इसे इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. इस कार को एमजी सेलेक्ट शोरूम्स के जरिए बेचा जाता है, जो JSW MG Motor India की प्रीमियम डीलरशिप है. कंपनी ने इसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया है जो लग्जरी और परफॉर्मेंस दोनों को साथ चाहते हैं.
सीजर डोर्स और कन्वर्टिबल रूफ से बढ़ी स्टाइल
MG Cybersterका डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसके सीजर डोर्स ऊपर की ओर खुलते हैं, जिससे इसे देखने वाला हर कोई प्रभावित हो जाता है. यह फीचर इसे असली स्पोर्ट्स कार जैसा लुक देता है. इसके अलावा, कार में कन्वर्टिबल रूफ भी है जो कुछ सेकेंड्स में खुल या बंद हो जाता है. इसका एक्सटीरियर फाइटर जेट से इंस्पायर्ड है, जबकि अंदर का कॉकपिट डिजाइन भी बेहद फ्यूचरिस्टिक लगता है. कुल मिलाकर यह कार स्टाइल, टेक्नोलॉजी और लग्जरी का बेहतरीन मेल है.
पावर और रेंज में भी शानदार प्रदर्शन
सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि पावर के मामले में भी MG Cybersterकमाल की है. इसमें 77 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज पर करीब 580 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 510 पीएस की पावर और 725 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे यह कार पल भर में तेज रफ्तार पकड़ लेती है. इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी एडवांस हैं, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और भी स्मूद हो जाता है.
फीचर्स से भरी हुई फ्यूचरिस्टिक कार
MG Cybersterमें Y-शेप वाली एडजस्टेबल सीटें दी गई हैं, जिनमें हीटिंग फंक्शन भी मौजूद है. इसके अलावा, इसमें Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जो अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. 250 लीटर का बूट स्पेस, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे और भी प्रैक्टिकल बनाते हैं.
स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
लक्ष्य लालवानी की नई MG Cybersterसिर्फ एक कार नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट है. यह कार उन लोगों के लिए बनी है जो स्पीड, लग्जरी और टेक्नोलॉजी को एक साथ अनुभव करना चाहते हैं. अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ MG Cybersterभारतीय सड़कों पर एक नई पहचान बना रही है- ठीक वैसे ही जैसे लक्ष्य लालवानी ने अपनी एक्टिंग से नई पीढ़ी के दर्शकों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढे़ं- Royal Enfield ने EICMA 2025 में दिखाए 6 नए मॉडल, Bullet 650 से लेकर Electric Flying Flea Scrambler तक