EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पास या फेल? ऋषभ शेट्टी की फिल्म के 33 दिन पूरे, जानें अब तक की कुल कमाई रिपोर्ट


Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की पैन-इंडिया फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. यह फिल्म न केवल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है, बल्कि छावा के ₹601.54 करोड़ के इंडियन कलेक्शन को पछाड़ते हुए भारतीय सिनेमा की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. ऐसे में अब इसे एक महीने से ज्यादा का वक्त बॉक्स ऑफिस पर हो गया है और अब भी यह धीमी गति से कमाई जारी रखे हुए हैं. तो आइए फिल्म के 33वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.

कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड (डे 33)

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने 33वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹1 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब तक फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन ₹611.8 करोड़ हो चुका है, जबकि इसका बजट केवल ₹125 करोड़ था. दुनियाभर में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ₹800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल कर लिया है.

ओटीटी पर कहां देखें कांतारा चैप्टर 1?

फिल्म 31 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है. हालांकि, हिंदी दर्शकों के लिए इसका वर्जन सिनेमाघरों में 8 हफ्ते पूरे होने के बाद रिलीज किया जाएगा.

कांतारा चैप्टर 1 का डे वाइज कलेक्शन

  • Day 1: ₹61.85 करोड़
  • Week 1 Total: ₹337.4 करोड़
  • Week 2 Total: ₹147.85 करोड़
  • Week 3 Total: ₹78.85 करोड़
  • Week 4 Total: ₹37.6 करोड़
  • 33वें दिन तक कुल: ₹611.8 करोड़ (India Net)

Worldwide Collection: ₹839.75 करोड़

बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की पौराणिक ड्रामा ‘कांतारा’ की प्रीक्वल फिल्म है, जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 309.64 करोड़ कमाते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime Season 3 Trailer: ‘बड़ी दीदी’ हुमा कुरैशी बनाम शेफाली शाह, महिला तस्करी के अंधेरे जाल को उजागर करती खौफनाक जंग