EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब होगी हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक, 48 घंटे में गिरेगा न्यूनतम तापमान, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट


Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड का आगाज हो गया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में तापमान में और गिरावट आ सकती है. इससे ठंड में इजाफा होगा. हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के असर से आगामी दिनों में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जबकि निचले इलाकों में बारिश का नया दौर दिख सकता है. आईएमडी के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. 5 नवंबर के बाद उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में शुष्क मौसम हो सकता है. इसके बाद सर्दी का पारा गिरेगा. 10 नवंबर के बाद से ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है.

न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट

भारत मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आंधी-बारिश का नया दौर शुरु हो सकता है. इसके कारण ठंड में भी इजाफा होगा. मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण बारिश और उसके बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है. अगले 10 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड की जोरदार दस्तक का अनुमान मौसम विभाग ने जाहिर किया है.

बिहार-झारखंड में ठंड की दस्तक

बिहार में भी सर्दी की दस्तक हो गई है. सुबह और शाम सिहरन वाली हवा बहने लगी है. रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आगामी दिनों में ठंड में इजाफा होगा. इसके अलावा कई इलाकों में अब कोहरा भी छाने लगा है. झारखंड में भी ठंड की दस्तक हो गई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में सुबह और शाम ठंड सताने लगी है.

राजस्थान में आगामी दिनों में गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में गिरावट का अनुमान जाहिर किया है. विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की पूरी संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश के साथ तूफानी हवा की संभावना (Stormy Wind with Rain)

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 5 नवंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. 4 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली कड़कने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 नवंबर को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ तूफान आने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है. मध्य प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ तूफान आने की संभावना है. 5 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली कड़कने के साथ तूफान आने की संभावना है. वहीं 8 नवंबर तक तमिलनाडु में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा, उत्तरी और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Also Read: Rain Alert: आज और कल इन राज्यों में जोरदार बारिश, नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, आंधी तूफान का अलर्ट