EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ रिलीज होते ही वायरल, स्वैग, रोमांस और एक्शन का दिखा जबरदस्त मेल


Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक के रूप में व्यस्त हैं. लेकिन चुनावी प्रचार के बीच भी उन्होंने अपने फैंस के लिए एक नया धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने का टाइटल है ‘एक बिहारी सौ पे भारी’, जो हर उस बिहारी के जज्बात को बखूबी दर्शाता है, जिसे बाहरी लोग अक्सर कम आंकते हैं.

इस गाने में रोमांस, स्वैग और एक्शन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. ऐसे में आइए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं.

यहां देखें गाने का वीडियो-

गाने की लोकप्रियता और व्यूज

मंगलवार की सुबह 7 बजे ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और रिलीज के महज 6 घंटे में ही 3.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 80 हजार से ज्यादा लाइक्स हासिल कर चुका है.

कमेंट सेक्शन में फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूज़र ने लिखा, “विश्व में भोजपुरी को अगर कोई पहचान दिलाया है तो वो सिर्फ पवन भैया हैं.” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “सुबह से 10 बार से भी ज्यादा सुन चुका हूं, लेकिन मन नहीं भरा.” बाकी दर्शक लाल दिल और फायर इमोजी के साथ प्यार लुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘घात ऐ राजा’ रिलीज, हर शादीशुदा जोड़े को करेगा रिलेट

गाने की टीम

गाने को पवन सिंह और गोल्डी यादव ने अपनी दमदार आवाज में गाया है, जबकि वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस रुबा खान नजर आ रही हैं. इसके बोल राजकुमार प्रियदर्शी ने लिखे हैं.

पवन सिंह का पिछला गाना भी चर्चा में

पवन सिंह के पिछले रिलीज की बात करें तो हाल ही में उनका चुनावी थीम वाला सॉन्ग ‘जोड़ी मोदी नितीश के हिट होई’ भी खूब चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की तारीफ की थी. दिलचस्प बात यह है कि उनके नए गाने की बीट और म्यूजिक 2022 के सुपरहिट सॉन्ग ‘राजाजी के दिलवा’ से प्रेरित है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के ‘चाचा बना दीजिए’ वाले बयान पर फूटा पवन सिंह का गुस्सा, पावर स्टार बोले- मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा