Delhi Crime Season 3 Trailer: नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज दिल्ली क्राइम अपने मच अवेटेड तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है. इस बार कहानी दिल्ली से लेकर असम, रोहतक, मुंबई और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों तक फैले मानव तस्करी के नेटवर्क को उजागर करेगी.
पहले सीजन में 2012 के निर्भया केस की गूंज थी, जबकि दूसरे सीजन में ‘चड्डी बनियान गैंग’ की कहानी दिखाई गई थी. अब ‘दिल्ली क्राइम 3’ एक ऐसे संगठित गिरोह की जांच पर आधारित है, जो लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर देश और विदेश में तस्करी करता है. इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए अब मेकर्स ने सीरीज का झकझोर देने वाला ट्रेलर जारी किया है, जिसे देखकर आप सन्न पड़ जायेंगे. आइए डिटेल्स बताते हैं.
ट्रेलर में दिखी सिहरन पैदा करने वाली झलक
‘दिल्ली क्राइम 3’ के ट्रेलर की शुरुआत हुमा कुरैशी के एक तीव्र और रहस्यमयी किरदार से होती है, जो एक महिला के दर्द और सत्ता के खेल दोनों को दर्शाती है. इसी बीच, शेफाली शाह की टीम दिल्ली के बीचोंबीच 30 लड़कियों से भरे ट्रक का पता लगाती है, जिससे एक बड़े मानव तस्करी रैकेट का खुलासा होता है.
जांच के दौरान टीम सिलचर, मुंबई, सूरत और मुज़फ्फरपुर तक फैले नेटवर्क का पीछा करती है. इस दौरान डीसीपी वर्तिका और उनकी टीम हर सुराग के साथ नई चुनौतियों का सामना करती है.
दिल्ली क्राइम 3 की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इस हिंदी थ्रिलर सीरीज का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है. वहीं, प्रोड्यूस Golden Caravan और SK Global Entertainment ने किया है.
इस सीजन में शेफाली शाह (डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी), राजेश तैलंग (इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह), और रसिका दुग्गल (नीति सिंह आईपीएस) एक बार फिर अपने किरदारों में लौट आए हैं. इनके साथ इस बार हुमा कुरैशी “बड़ी दीदी” के रहस्यमय किरदार में दिखेंगी, जबकि सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली दोरजी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर डायरेक्टर ने क्या कहा?
निर्देशक तनुज चोपड़ा ने सीजन 3 को लेकर कहा, “हमारा लक्ष्य एक ऐसी कहानी कहना था जो गहराई से मानवीय और सच्ची लगे. इस सीजन में दायरा जरूर बड़ा है, लेकिन मूल भावना सहानुभूति, सच्चाई और न्याय की खोज, वही बनी हुई है.”
यह भी पढ़ें- The Raja Saab Release Date: प्रभास की फिल्म क्या फिर हुई पोस्टपोन? मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली सच