Top 10 countries with biggest gold reserves: ऐसे माहौल में जब दुनिया भर में अनिश्चितता और तनाव का माहौल है, तब पूरी दुनिया में गोल्ड रिजर्व का चलन बढ़ा है. केंद्रीय बैंकों ने पिछले कुछ दिनों में सोने में अपनी दिलचस्पी बढ़ाई है. लिहाजा, सोने की कीमतों में उछाल भी देखा जा रहा है.
आइये आपको बताते हैं कि दुनिया के वो 10 देश कौन से हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है. और साथ ही ये भी जानते हैं कि देश, अपने पास सोने का भंडारण क्यों करते हैं.
टॉप 10 देश, जिनके पास सबसे ज्यादा है गोल्ड रिजर्व (Top 10 Country With Gold Reserves)
1. अमेरिका : 8,133.46 मीट्रिक टन
2. जर्मनी : 3,350.25 मीट्रिक टन
3. इटली : 2,451.9 मीट्रिक टन
4. फ्रांस : 2,437.0 मीट्रिक टन
5. रूस : 2,299 मीट्रिक टन
6. चीन : 1,948 मीट्रिक टन
7. स्विट्जरलैंड : 1,040.00 मीट्रिक टन
8. जापान : 845.97 मीट्रिक टन
9. भारत : 803.58 मीट्रिक टन
10. नीदरलैंड : 612.45 मीट्रिक टन
देश क्यों रखते हैं गोल्ड रिजर्व
आपने कुछ दिनों पहले ये खबर सुनी होगी कि भारत के RBI विदेशी बैंकों में रखे अपने सोने को भारत वापस लाया है. दरअसल, देश में गोल्ड का रिजर्व कई कारणों से करते हैं. यहां जानिये :
1. सोना, मुद्रा की तरह किसी खास देश से जुड़ा नहीं होता है. ये हर देश में स्वीकार्य है, इसलिए सोना लंबी अवधि तक क्रय शक्ति देता है. ये गैर-फिएट और दुर्लभ है.
2. संकट के दौरान सोना तरलता देता है. जब विदेशी मुद्रा बाजार या सरकारी प्रतिभूति बाजार कमजोर हो जाते हैं, तब इसे तुरंत बेचा या गिरवी रखा जा सकता है. इस तुरंत पैसे में बदला जा सकता है.
3. सोना मौद्रिक स्थिरता को सहारा देने के लिए एक बैकस्टॉप के तौर पर काम करता है.
4. विदेशी मुद्रा भंडार की तरह विदेशी सरकार के प्रतिबंधों या बैंकिंग प्रणाली के संक्रमण के अधीन नहीं होता है.
5. लोन लेने में सोना मदद करता है. यानी किसी देश के पास जितना अधिक सोना रिजर्व होगा, उसे विदेशी कर्ज मिलने की उतनी ज्यादा उम्मीद रहती है.
6. कुछ देश सोने को राष्ट्रीय संपत्ति या रणनीतिक संपत्ति मानते हैं. ये संप्रभुता और स्वतंत्रता से जुड़ा होता है.