EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हिंदू विरोधी माहौल को बढ़ावा दे रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, भारतीय-अमेरिकी सांसद ने की जेडी वेंस की आलोचना


JD Vance: भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस द्वारा उनकी पत्नी उषा वेंस की आस्था को लेकर की गई हालिया टिप्पणियों की निंदा की है. कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह निराशाजनक है कि देश के शीर्ष नेता ऐसी बातें कहकर अमेरिका में बढ़ती हिंदू विरोधी भावना के माहौल को और हवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हिंदू और भारतीय-अमेरिकी समुदाय बढ़ते पूर्वाग्रह, सामूहिक निर्वासन की चर्चाओं और धार्मिक असहिष्णुता का सामना कर रहा है, उपराष्ट्रपति को चाहिए था कि वे इस माहौल को शांत करने की कोशिश करें, न कि अपने शब्दों से इसे और बढ़ाएं.

जेडी वेंस को हाल ही में अपने अंतरधार्मिक विवाह से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पत्नी उषा “एक दिन उसी तरह प्रभावित होंगी, जैसे मैं चर्च से प्रभावित हुआ था.” यह बयान उन्होंने मिसिसिपी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था, जहां एक संभवतः भारतीय मूल की युवती ने उनसे उनकी आस्था, पत्नी के साथ उनके अंतरधार्मिक विवाह और ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन पॉलिसी पर सवाल पूछा था.

वेंस के किस बयान पर मचा था बवाल?

वेंस ने अपने जवाब में कहा कि उनकी पत्नी अधिकांश रविवार को उनके साथ चर्च जाती हैं. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे और सार्वजनिक रूप से भी कहा है कि क्या मैं चाहता हूं कि एक दिन वह भी उसी तरह प्रभावित हों, जैसे मैं चर्च से हुआ हूं? हां, बिल्कुल, क्योंकि मैं ईसाई धर्मसिद्धांत में विश्वास करता हूं. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो भी यह कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ईश्वर ने हर व्यक्ति को स्वतंत्र इच्छाशक्ति दी है. यह ऐसी चीज है जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार और अपने प्रियजनों के साथ मिलकर सुलझाते हैं.”

बाद में बयान से पलटे वेंस

हालांकि, बाद में वेंस ने यह स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी धर्म परिवर्तन करने की कोई योजना नहीं रखतीं. उन्होंने कहा, “वह ईसाई नहीं हैं और न ही धर्म परिवर्तन करना चाहती हैं. लेकिन किसी भी अंतरधार्मिक रिश्ते की तरह, मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह भी मेरी तरह चीज़ों को देख पाएंगी. फिर भी, मैं उनसे प्यार करता रहूंगा, उनका समर्थन करूंगा और उनके साथ आस्था, जीवन और हर अन्य विषय पर बात करता रहूंगा क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं.”

ये भी पढ़ें:-

सूडान में भारतीय युवक को RSF विद्रोहियों ने किया अगवा, पहले पूछा- शाहरुख खान को जानते हो? फिर ले गए अपने साथ

कैसे सुधरे पाकिस्तान-बांग्लादेश के संबंध? टॉप डिप्लोमैट ने खोले राज, लेकिन भारत की वजह से इस मुश्किल पर हैं परेशान

खुंखार कुत्ते का हमला, 9 महीने के बच्चे को नोचकर मार डाला, पूरे इलाके में पसरा मातम