सूडान में ओडिशा के आदर्श बेहरा का अपहरण, पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने शीघ्र रिहाई के लिए भारत सरकार से लगाई गुहार
Sudan Indian Kidnapped: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सूडान में फंसे ओडिशा के आदर्श बेहरा की शीघ्र रिहाई के लिए भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- “यह जानकर बहुत चिंता हुई कि ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के आदर्श बेहरा को सूडान के अल फशीर में अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने अगवा कर लिया है. मैं भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और उनकी शीघ्र रिहाई के लिए सूडान के अधिकारियों के साथ समन्वय करें.”
अगवा भारतीय की सुरक्षित रिहाई के लिए संपर्क में हैं भारत और सूडान
भारत में सूडान के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम ने कहा, ‘‘जब से भारतीय नागरिक के पकड़े जाने की खबरें सामने आई हैं, तब से हम भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। इससे पहले भी, सूडान के एक शहर की घेराबंदी के दौरान, मंत्रालय ने वहां एक अन्य भारतीय नागरिक के बारे में हमसे संपर्क किया था, जिसने उन 500 दिनों के दौरान बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना किया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी सुरक्षा और उनकी रिहाई के लिए सूडानी अधिकारियों और भारतीय विदेश मंत्रालय, दोनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’
सूडान के राजदूत ने जल्द रिहाई का दिया आश्वासन
अपहृत भारतीय की पहचान ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के 36 वर्षीय आदर्श बेहरा के रूप में हुई है. उन्हें खारतूम से लगभग 1000 किलोमीटर दूर अल फशीर से अगवा किया गया था और दक्षिण दारफुर में आरएसएफ के गढ़ न्याला ले जाया गया था. सूडान के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. और हमने देखा है कि वे क्या करने में सक्षम हैं. हमें उम्मीद है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा. और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही सुरक्षित वापस आते हुए देख पाएंगे.’’