EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एकता कपूर की नई ‘नागिन’ बनने पर प्रियंका चाहर चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सपने के सच होने जैसा है



Priyanka Chahar Choudhary on Naagin 7: एकता कपूर के मच अवेटेड टीवी शो ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस का आखिरकार खुलासा हो गया है. ‘वीकेंड का वार’ के पिछले एपिसोड में एकता कपूर ने सलमान खान के साथ मंच पर आकर आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट की कि इस सीजन की नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी होंगी.

‘बिग बॉस 19’ के मंच पर प्रियंका को जब शो की लीड के रूप में पेश किया गया, तो फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. अब इस मौके पर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की और अपने नए सफर के लिए आभार जताया. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी ने पोस्ट शेयर की जाहिर की खुशी

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “अपनी नई नागिन से मिलिए… बहुत जल्द आपकी स्क्रीन पर आ रही हूं. आज मेरा दिल ग्रेटीट्यूड से भरा है.”

एकता कपूर और शोभा कपूर को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लिखा, “@ektarkapoor मैम और @shobha9168 का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और नागिन की इस पॉपुलर विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर दिया. यह सचमुच एक सपने के सच होने जैसा है.” उन्होंने Balaji Telefilms को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें इस आइकॉनिक फ्रैंचाइज का हिस्सा बनाया.

‘बिग बॉस’ के मंच पर वापसी से हुईं भावुक

प्रियंका ने कहा कि ‘बिग बॉस 16’ के बाद दोबारा इस मंच पर आना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. वह कहती हैं, “एक बार फिर बिग बॉस के मंच पर परफॉर्म करना और इसे सलमान सर के साथ साझा करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा. इस मंच ने मुझे मेरा खूबसूरत परिवार, मेरे फैंस दिए हैं.”

उन्होंने आगे लिखा कि ‘नागिन 7’ के लिए इस मंच पर लौटना उनके लिए एक “लाइफ सर्कल पूरा होने जैसा” अनुभव था.

पोस्ट के अंत में प्रियंका ने लिखा, “सचमुच धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं. पूरे दिल से इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं.”

फैंस में बढ़ा उत्साह

प्रियंका चाहर चौधरी के नागिन बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस उन्हें टीवी की “परफेक्ट नागिन” बता रहे हैं और उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection: 15 दिनों में हिट या फ्लॉप? हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा