New Tata Sierra: क्लासिक चीजें कभी पुरानी नहीं होतीं, बस वक्त के साथ और बेहतर हो जाती हैं. इसी सोच के साथ Tata Motors अपनी लेजेंडरी SUV Sierra को 2025 में नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. नई Sierra में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और तीन-स्क्रीन डैशबोर्ड जैसे एडवांस फीचर्स होंगे. लॉन्च के बाद यह SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
90 के दशक की यादें फिर होंगी ताजा
कहते हैं कुछ चीजें वक्त के साथ फीकी नहीं पड़तीं, बस उनका रूप बदल जाता है. टाटा मोटर्स की सिएरा (Tata Sierra) भी ऐसी ही एक दास्तान है. 90 के दशक में अगर आपने भारतीय सड़कों पर कदम रखा हो तो आपने इस कार का जलवा जरूर देखा होगा. उस दौर में सिएरा सिर्फ एक गाड़ी नहीं थी, बल्कि एक स्टेटस सिंबल थी. अब टाटा मोटर्स उसी लेजेंडरी SUV को नए जमाने के हिसाब से दोबारा पेश करने की तैयारी में है और इस बार यह पहले से ज्यादा दमदार, फीचर-भरी और स्टाइलिश होगी.
Sierra- भारत की पहली स्वदेशी SUV
टाटा सिएरा पहली बार 1991 में लॉन्च हुई थी. इसे भारत की पहली तकनीकी रूप से स्वदेशी SUV माना जाता है. उस समय इसकी सबसे बड़ी खासियत थी इसका 3-डोर डिजाइन और पीछे की ओर झुकी बड़ी ग्लास विंडो, जिसने इसे बाकी कारों से अलग पहचान दी थी. सिएरा में उस दौर के हिसाब से कई एडवांस फीचर्स दिए गए थे, जैसे पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनिंग- जो उस समय किसी लग्जरी से कम नहीं थे. इसका 4×4 वर्जन ऑफ-रोड ड्राइविंग के शौकीनों के लिए खास आकर्षण था. हालांकि, 2003 के आसपास कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया.
New Sierra
अब टाटा मोटर्स उसी सिएरा को बिल्कुल नए अवतार में वापस ला रही है. डिजाइन के मामले में कंपनी ने पुरानी सिएरा की आत्मा को बरकरार रखा है, लेकिन इसे पूरी तरह मॉडर्न टच दिया गया है. नई सिएरा अब 5-डोर SUV होगी, जिसमें बॉक्सी लुक के साथ साथ पीछे की तरफ पुराने जमाने वाली ग्लास विंडो डिजाइन भी नजर आएगी. यह पूरी तरह LED लाइटिंग, कनेक्टेड DRLs और फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स के साथ आएगी, जो इसे एक प्रीमियम SUV का लुक देंगे.
इंजन और वेरिएंट
नई Sierra इन पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध होने की उम्मीद है. जैसे-
- पेट्रोल इंजन: इसमें टाटा का नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस देगा.
 - डीजल इंजन: कंपनी एक डीजल विकल्प भी पेश करेगी, ताकि लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों को बेहतर माइलेज मिल सके.
 - इलेक्ट्रिक मॉडल (Sierra EV): सबसे खास बात यह है कि सिएरा का एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा, जो टाटा की बढ़ती EV रेंज को और मजबूती देगा.
 
क्या होंगे नई Sierra के फीचर्स
नई टाटा सिएरा को केवल एक SUV नहीं बल्कि टेक-ड्रिवन लग्जरी मशीन कहा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें तीन-स्क्रीन वाला डैशबोर्ड मिलेगा- एक ड्राइवर के लिए, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और एक को-पैसेंजर के लिए. इसके अलावा इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम), 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम इंटीरियर इसे एक लग्जरी फील देंगे.
लॉन्च डेट और किससे होगा मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा सिएरा 25 नवंबर 2025 लॉन्च होगी. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला भारत की सबसे लोकप्रिय SUVs हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा. सिएरा की वापसी से मिड-साइज SUV सेगमेंट में एक बार फिर से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.
Tata Sierra की कितनी हो सकती है कीमत
टाटा सिएरा की कीमत भारत में लगभग 15 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी सटीक कीमत वेरिएंट और इंजन ऑप्शन पर निर्भर करेगी.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर 2025 में Bajaj ने मारी बाजी, फिर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मामले में TVS नंबर वन