Delhi Traffic Advisory: प्रकाश पर्व पर दिल्ली में आज इन रूट्स पर लगेगा लंबा जाम, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
 
Delhi Traffic Advisory: मंगलवार को गुरुपर्व के आयोजन पर दिल्ली पुलिस ने आज के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश मनाया जा रहा है, जिसके लिए राजधानी दिल्ली के सेंट्रल इलाके में भारी भीड़ की संभावना है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) के चलते कई मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक रास्ते अपनाने की भी सलाह दी है.
कहां-कहां से निकलेगी शोभा यात्रा?
यह शोभा यात्रा भाई मति दास चौक से शुरू होकर फतेहपुरी, खारी बावली, नया बाजार, पीली कोठी, पुल मिठाई, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर चौक, शक्ति नगर चौक होते हुए गुरुद्वारा नानक पियाओ साहिब (GT करनाल रोड) तक जाएगी. इस यात्रा के दौरान आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, जिससे आसपास के इलाकों में जाम लगने की आशंका बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-दिल्लीवासी कृप्या ध्यान दें… इस तारीख को लगेगी लोक अदालत, चालान पर मिलेगी भारी छूट
इन सड़कों पर आज रहेगा Traffic Jam
- SP मुखर्जी रोड.
 - आजाद मार्केट रोड.
 - लाला जगन नाथ मार्ग.
 - घंटा घर चौक.
 - रोशनारा रोड.
 - पुल मिठाई.
 
ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किए ये रूट्स
बरफखाना चौक- रोशनारा रोड की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा और रानी झांसी फ्लाईओवर और लाला जगन नाथ मार्ग की ओर रूट डायवर्ट किया गया है.
घंटा घर चौक- रोशनारा रोड की ओर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी और इसे लाला जगन नाथ मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
बुलेवार्ड रोड- तीस हजारी से आने वाले वाहनों को रानी झांसी फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
DCM चौक- ईदगाह R/A से आने वाले ट्रैफिक को रानी झांसी रोड से बुलेवार्ड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
कुतुब चौक- ट्रैफिक को महाराजा अग्रसेन मार्ग से बारा टूटी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए जारी की नई एडवाइजरी
- दिल्ली पुलिस ने अपने लेटेस्ट एक्स पर शेयर एक पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए कहा प्रभावित रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.
 - भीड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन (मेट्रो/बस) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
 - वाहन केवल निर्धारित पार्किंग एरियाज में ही पार्क करें.
 - किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
 - लेटेस्ट ट्रैफिक अपडेट के लिए Delhi Traffic Police के सोशल मीडिया चैनलों को फॉलो करें और वहां से अपडेट के बाद उस रूट पर ट्रैवल करें.
 
ये भी पढ़ें-चलेंगी बर्फीली हवाएं, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड, IMD से जानें मौसम का अपडेट