ChatGPT Go Subscription: AI अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में गहराई से उतर चुकी है. मोबाइल से लेकर दफ्तर के काम तक, हर जगह इसका असर दिखता है. अब इसी कड़ी में OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. आज यानी 4 नवंबर से OpenAI ने अपने ChatGPT के Go वर्जन को भारत में पूरी तरह मुफ्त करने की घोषणा की है. सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर पूरे साल के लिए मान्य रहेगा.
ChatGPT Go क्या है?
ChatGPT Go, OpenAI का एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसे कंपनी ने अगस्त 2025 में लॉन्च किया था. यह प्लान फ्री और Plus वर्जन के बीच रखा गया है, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति महीना थी. इसमें यूज़र्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं- जैसे ChatGPT से ज़्यादा चैट लिमिट, रोजाना इमेज बनाने का विकल्प, फाइल अपलोड करने की सुविधा और लंबी मेमोरी जिससे चैट पहले से ज्यादा पर्सनल और स्मार्ट लगती है. यह सब्सक्रिप्शन OpenAI के नवीनतम GPT-5 मॉडल पर बेस्ड है, जो अब तक का सबसे एडवांस वर्जन माना जा रहा है.
कैसे करें ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम?
अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो तरीका बहुत आसान है.
- सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर अपने अकाउंट से लॉगिन करें.
 - अब नीचे अपने नाम के पास दिख रहे “Upgrade” बटन पर क्लिक करें.
 - वहां से ChatGPT Go प्लान चुनें और आगे बढ़ें.
 - यह ऑफर फ्री होने के कारण आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा.
 
OpenAI ने अभी तक इस ऑफर की आखिरी तारीख की जानकारी नहीं दी है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे जल्द से जल्द क्लेम कर लें.
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले Perplexity Pro ने Airtel यूजर्स को सालभर का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था. वहीं हाल ही में Google ने Jio यूजर्स के लिए अपना Google AI Pro Plan एक साल के लिए मुफ्त कर दिया. अब OpenAI ने भी ChatGPT Go को फ्री करके भारत में AI की रफ्तार को और तेज कर दिया है.
OpenAI का पहला डेवलपर इवेंट-DevDay Exchange
आज यानी 4 नवंबर को ही बेंगलुरु में OpenAI का पहला DevDay Exchange डेवलपर इवेंट भी आयोजित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी भारत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI भारत को अपने सबसे बड़े बाजारों में से एक मान रहा है. बताया जा रहा है कि भारत अब अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है, जो उसकी India-first रणनीति का हिस्सा होगा.
भारत में AI का नया दौर
ChatGPT Go का एक साल के लिए मुफ्त होना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में भारत AI टेक्नोलॉजी का केंद्र बनने जा रहा है. अब हर यूजर के पास यह मौका है कि वह ChatGPT Go के जरिए अपने डिजिटल अनुभव को और बेहतर बना सके वो भी बिना कोई खर्च किए.