Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान मोंथा ने पिछले दिनों भारी तबाही मचाई. तमिलनाडु, ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार में जमकर बारिश हुई. मोंथा का असर अब तक नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक और चक्रवात की चेतावनी दी है. इसके प्रभाव से बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. साथ ही मछुआरों को भी अलर्ट किया गया है.