EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

King में अपने डार्क किरदार को लेकर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक निर्दयी और खतरनाक हत्यारा है


Shah Rukh Khan on King Role: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन (2 नवंबर) पर अपने फैंस को अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की अनाउंसमेंट से खास तोहफा दिया है. फिल्म के टाइटल टीजर में शाहरुख को एक बिल्कुल नए और इंटेंस लुक में देखा गया, जिसमें वह सिल्वर बाल, कानों में एक्सेसरीज और गहरी नजरों के साथ नजर आए. इस टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

टीजर रिलीज के कुछ घंटे बाद मुंबई में आयोजित फैन मीट के दौरान शाहरुख खान ने ‘किंग’ में अपने किरदार के बारे में भी खुलासा कर दिया, जिसके अनुसार उनका रोल ‘काफी डार्क’ है. आइए बताते हैं सुपरस्टार ने क्या कुछ कहा.

किंग में कैसा होगा शाहरुख खान का किरदार?

फैन मीट में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा, “नायक और खलनायक का यह फर्क लोगों ने बनाया है. अपने शुरुआती करियर में मैंने ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘अंजाम’ जैसी फिल्में की थीं, जिनमें मैं खलनायक था. मुझे लगता है कि अगर हम फिल्मों में कुछ अलग या रोमांचक नहीं करते हैं, तो नायक बस आता है, दो गाने गाता है, लड़ाई करता है और चला जाता है.”

उन्होंने आगे बताया, “किंग का किरदार बहुत ही दिलचस्प और गहरा है. वह एक हत्यारा है, जो बहुत निर्दयी और खतरनाक है. सिद्धार्थ और सुजॉय ने इस किरदार को बहुत प्यार से गढ़ा है. वह ग्रे शेड्स वाला किरदार है और दर्शकों को यह बहुत नया अनुभव देगा.”

शाहरुख ने यह भी कहा कि अब वे हर 1-2 साल में एक सोच-समझकर बनी बड़ी फिल्म करना चाहते हैं, ताकि दर्शकों को हमेशा कुछ नया और अच्छा देखने को मिले.

किंग के बारे में जरूरी डिटेल्स

फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है. स्टार कास्ट में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, अभय वर्मा और राघव जुयाल जैसे सितारे शामिल हैं.

‘किंग’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म शाहरुख खान को एक बिल्कुल नए रूप में पेश करेगी, जहां उनका डार्क, ग्रे और इमोशन से भरा किरदार दर्शकों को झकझोर देगा.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 5वें वीकेंड इस साउथ ब्लॉकबस्टर को दी पटखनी, बनी इंडियन सिनेमा की सातवीं सबसे कमाऊ