EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Zubeen Garg Death:’जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई हत्या’, CM हिमंता का दावा- 8 दिसंबर तक दाखिल की जाएगी चार्जशीट


Zubeen Garg Death: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  ने सोमवार को दावा किया है कि सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी. सीएम सरमा ने यह बात ऐसे समय में कही है जब मामले की जांच की जा रही है. गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे. सीएम सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘‘मैं इसे हादसा नहीं कह रहा हूं. जुबिन गर्ग की हत्या के मामले में आरोप पत्र 17 दिसंबर तक दाखिल किया जाना है. मैंने इसे आठ दिसंबर तक दाखिल करने का लक्ष्य रखा है. हम अब तैयार हैं.’’

सीएम सरमा ने साक्ष्य का नहीं किया जिक्र

मुख्यमंत्री सरमा ने इस मामले पर उन साक्ष्यों का कोई जिक्र नहीं किया जो इस मौत को हत्या साबित करते हैं. पूरे असम में जुबिन की मौत को लेकर 60 से अधिक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राज्य पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) के तहत एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था जो मामले की जांच कर रहा है. सरमा ने आरोप-पत्र दाखिल करने को लेकर कहा ‘‘अगर विदेश में कोई घटना होती है, तो गृह मंत्रालय से मंजूरी की जरूरत होती है. कल, मैंने जल्द ही मंजूरी लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.’’

SIT अगले तीन-चार दिनों में गृह मंत्रालय को लिखेगी पत्र- सीएम सरमा

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि एसआईटी अगले तीन से चार दिनों के अंदर गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक मंजूरी मांगेगी. उन्होंने कहा ‘‘इसके बाद हम आरोप पत्र दाखिल करेंगे.’’ गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में असम पुलिस ने उनके चचेरे भाई और असम पुलिस में डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि जुबिन के खातों से 1.1 करोड़ रुपये का वित्तीय लेन देन हुआ है जिसके बाद उनके पीएसओ नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को गिरफ्तार किया गया.

न्यायिक हिरासत में है सातों आरोपी

जुबिन गर्ग की मौत मामले में गिरफ्तार सातों आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या, आपराधिक साजिश, लापरवाही की वजह से मौत सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिंगापुर पुलिस बल भी गर्ग के समुद्र में कथित रूप से डूबने की घटना की स्वतंत्र जांच कर रहा है. एसपीएफ ने 17 अक्टूबर को एक बयान में कहा था कि प्रारंभिक जांच से गर्ग की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है. (भाषा इनपुट)