EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Air India की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान की मंगोलिया में इमरजेंसी लैंडिंग, वजह आया सामने



Air India: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की विमान AI174 को मंगोलिया के उलानबटार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरना पड़ा. जिसके बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए हलचल मच गई. हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया और उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई गई. इस मामले में विमानन कंपनी का बयान भी आया है. मामला 2 नवंबर का है.