Cars Launched In October 2025: अक्टूबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद व्यस्त और रोमांचक महीना रहा. इस दौरान कुल सात नई गाड़ियां लॉन्च हुईं जिनमें छह SUVs और एक परफॉर्मेंस सेडान शामिल थी. महिंद्रा से लेकर मर्सिडीज और स्कोडा तक, हर ब्रांड ने अपनी नई पेशकशों से ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की. आइए जानते हैं इस महीने लॉन्च हुई हर नई कार की खास बातें और उनकी कीमतें.
2025 Mahindra Thar
कीमत: 9.99 लाख से 16.99 लाख रुपये
महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड SUV Thar को कुछ नए अपडेट्स के साथ पेश किया है. बाहर से देखने पर ज्यादा बदलाव नहीं दिखते, लेकिन कंपनी ने इसके इंटीरियर में कई एर्गोनोमिक सुधार किए हैं. दो नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं, जिससे इसका लुक और फ्रेश लगता है. इंजन विकल्प पहले जैसे ही हैं- 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 2.2-लीटर डीजल.
2025 Mahindra Bolero- पुराने नाम में नया दम
कीमत: 7.99 लाख से 9.69 लाख रुपये
महिंद्रा की क्लासिक Bolero को भी नए डिजाइन अपडेट्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है. SUV में अब तीन नए कलर, बेहतर इंटीरियर फीचर्स और नए टॉप-स्पेक वेरिएंट जोड़े गए हैं. इंजन वही 1.5-लीटर डीजल है जो 75 PS की ताकत देता है और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
2025 Mahindra Bolero Neo- मॉडर्न लुक के साथ वापसी
कीमत: 8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये
Bolero Neo को भी कंपनी ने और यूथफुल बनाने की कोशिश की है. SUV में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Type-C चार्जिंग पोर्ट और दो नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं. इसमें वही 100 PS का 1.5-लीटर डीजल इंजन मौजूद है, जो पहले से लोकप्रिय है.
Citroen Aircross X- नया टॉप-एंड वेरिएंट
कीमत: 8.29 लाख से 13.49 लाख रुपये
Citroen ने अपने कॉम्पैक्ट SUV Aircross का नया X वेरिएंट लॉन्च किया है. इसमें एक नया हरा (ग्रीन) कलर और पूरी तरह से नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है. 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह SUV तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस होती है.
Mercedes-Benz G 450d- लग्जरी में दमदार डीजल ऑप्शन
कीमत: 2.90 करोड़ रुपये
मर्सिडीज ने अपनी आइकॉनिक G-Class SUV का डीजल वर्जन G 450d लॉन्च किया है. यह अब G-Wagen सीरीज की एंट्री-लेवल कार है, लेकिन इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है. G 450d को पुराने G 400d की तुलना में 37 PS ज्यादा पावर और 50 Nm ज्यादा टॉर्क मिलता है.
Mini Countryman JCW- स्पोर्टी अंदाज में लॉन्च
कीमत: 64.90 लाख रुपये
Mini Countryman JCW (John Cooper Works) अक्टूबर में भारत में पेश की गई. यह वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ आता है और स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक वर्जन से ज्यादा स्पोर्टी है. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और बेहतरीन ड्राइविंग डायनामिक्स दिए गए हैं, जो इसे परफॉर्मेंस-प्रेमियों के लिए खास बनाते हैं.
Skoda Octavia RS- परफॉर्मेंस सेडान की वापसी
कीमत: 49.99 लाख रुपये
Skoda Octavia RS को लिमिटेड एडिशन के रूप में फिर लॉन्च किया गया, और लॉन्च से पहले ही इसकी सभी 100 यूनिट्स बिक चुकी थीं. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 265 PS की ताकत देता है. यह सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
स्पेशल एडिशन्स का भी जलवा
अक्टूबर में नई लॉन्चिंग्स के अलावा कई स्पेशल एडिशन भी पेश हुए, जिनमें MG Windsor EV Inspire Edition, Toyota Fortuner Leader Edition, Toyota Hyryder Aero Edition और Jeep Compass Track Edition शामिल हैं. इन एडिशन्स में नए कलर, एक्सेसरीज और कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- नवंबर-दिसंबर या न्यू ईयर? कब कार खरीदना सबसे सही, क्या इस टाइम मिलते हैं बेस्ट डील्स