EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक नेताओं ने दी विश्व विजेता टीम को बधाई


Narendra Modi to Yogi Adityanath Wish Team India: जब मैदान पर बल्ले की गूंज और गेंदों की गूंज ने पूरे देश का ध्यान खींचा, तब बेटियों ने साहस, आत्मविश्वास व टीम-वर्क के साथ वो कारनामा कर दिखाया जिसकी मिसाल लंबे समय तक दी जाएगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women’s Cricket Team) ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर न सिर्फ खुद बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया. इस ऐतिहासिक जीत के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टीम को बधाई देते हुए एक प्रेरक संदेश भी दिया है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाएं दी हैं.

भारत की ऐतिहासिक जीत

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम ने शानदार शुरुआत की और अंत तक दबाव में रहकर विपक्षी टीम को 52 रनों से मात दी. इस जीत के साथ भारत पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में सफल हुआ. मैदान पर दिखा आत्मविश्वास, रणनीति व धैर्य इस तस्वीर को और भी गहरी बनाते हैं.

PM मोदी का शुभकामना संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर एक्स पर पोस्ट किया कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई.

उन्होंने इस जीत को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया खासकर उन लड़कियों के लिए, जो खेल में अब आगे बढ़ना चाहती हैं.

इस जीत का भावनात्मक असर

जब भारतीय टीम ने ट्रॉफी हाथ में ली, तब न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि पूरा देश गर्व से झूम उठा. मोदी के संदेश में यह भी छुपा था कि यह जीत सिर्फ एक खेल का परिणाम नहीं, बल्कि देश की बेटियों की ऊंचाइयों का प्रतीक बन गई है. उन्होंने लड़कियों को संदेश दिया है कि यदि इरादा ठान लें, तो जीत हाथ से नहीं निकलती.

अमित शाह ने भारत की जीत पर किया पोस्ट

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया की महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम. यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है. आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है. पूरी टीम को बधाई.

सीएम योगी ने टीम इंडिया को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय महिला टीम के महिला वर्ल्ड कप 2025 में फाइनल जीतने के साथ पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद एक्स पर लिखा ऐतिहासिक विजय. विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई! आप सभी देश का गौरव हैं. भारत माता की जय.

प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हमारी बेटियां

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से इंगित किया कि यह जीत देश की लाखों-करोड़ों लड़कियों को बल्ला-गेंद उठाकर मैदान में उतरने का विश्वास देती है. इस तरह हमारी महिला टीम ने एक आदर्श स्थापित किया है जहां केवल पुरुषों के लिए नहीं, बल्कि हर प्रतिभावान युवा-खिलाड़ी के लिए सपने सच हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन, महिला वर्ल्ड कप में बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बनाया रिकॉर्ड

सचिन से लेकर अश्विन तक टीम के दिग्गजों ने भारतीय शेरनियों को दी जीत की बधाई, वर्ल्ड चैंपियन बना इंडिया

Women World Cup 2025 Prize Money: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप जीतने के साथ हुई करोड़ों की बारिश