Delhi Air Pollution: सर्दियों का मौसम आने के साथ ही दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। बीते दिन राजधानी में AQI 400 पार दर्ज किया गया था। वहीं, आज सुबह से ही हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है। AQI 371 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा है। इस दौरान लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। इसको देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
छिड़काव के लिए पहुंचे पानी के ट्रक
आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों से कोहरे की मोटी चादर की फोटोस सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोधी रोड पर AQI 312 तक गिरकर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। इसको कम करने के लिए ट्रक से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, आनंद विहार में भी कोहरा छाया हुआ है। 371 पर पहुंचे AQI को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा है। ITO में AQI 160 दर्ज किया गया है, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है।
#WATCH | Delhi | A thick layer of fog engulfs Anand Vihar as AQI deteriorates to 371, categorised as ‘Very Poor’ by the Central Pollution Control Board (CPCB) pic.twitter.com/uXGN9nJ9BC
— ANI (@ANI) November 3, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…