महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बाल हो रहे हैं पतले, तो आज ही घर पर बनाएं बालों के लिए प्याज का हेयर मास्क और पाएं मजबूत बाल
 
Onion Mask For Hair: बाल हमारी खूबसूरती को चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लेकिन आजकल के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लगातार इस्तेमाल से कई लोगों के बाल झड़ने, कमजोर और रूखे दिखने लगे हैं. अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई उपाय ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि बालों पर प्याज का मास्क लगाने से क्या होता है और आप इसे कैसे घर पर आसानी से बना सकते हैं.
बालों के लिए प्याज का हेयर मास्क कैसे बनाएं?
सामग्री
- 1 छोटा प्याज
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच दही या शहद
बनाने की विधि
- प्याज को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सी में पीस लें या उसका रस निकाल लें.
- फिर इसमें नारियल का तेल मिलाएं. अगर आप शहद या दही डालना चाहते हैं तो मिक्स करें.
प्याज का हेयर मास्क कैसे लगाएं?
तैयार हुए मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं. इसे बालों पर लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर बालों को हल्के शैम्पू से धो लें.
यह भी पढ़ें: Homemade DIY Black Hair Colour: सफेद बालों से जल्द मिलेगा छुटकारा, घर पर बनाएं नेचुरल DIY ब्लैक हेयर कलर
यह भी पढ़ें: Homemade DIY Brown Hair Colour: महंगे हेयर कलर छोड़िए, इस तरह से बनाइए बालों के लिए DIY होममेड ब्राउन कलर
बालों पर प्याज का हेयर मास्क लगाने से क्या होता है?
बालों का झड़ना कम होता है
प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का टूटना और झड़ना कम होता है.
बालों को बढ़ने में मदद करता है
प्याज के मास्क से बालों की ग्रोथ तेज होती है और नए बाल निकलने में मदद मिलती है.
रूसी कम करना
प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. ये आपके सिर की स्कैल्प से बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन को कम करके रूसी को घटाता है.
स्कैल्प की खुजली कम करना
प्याज का हेयर मास्क बालों पर लगाने से स्कैल्प की सूजन और खुजली कम होती हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, मिलेंगे फायदे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.
 
						 
			