EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jio का यूजर्स को जबरदस्त तोहफा, 35,100 का Google AI सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री, जानें कौन ले सकेगा फायदा


Jio Google AI Pro Free Offer: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी अब अपने ग्राहकों को 18 महीने का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन पूरी तरह फ्री देगी, जिसकी कीमत लगभग 35,100 है. शुरुआत में यह सुविधा 18 से 25 साल की उम्र वाले यूजर्स को दी जाएगी, और जल्द ही इसे पूरे देश में सभी योग्य ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.

कौन ले सकेगा फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन?

Jio ने अपने बयान में कहा है कि यह ऑफर उन सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए है जिनके पास 349 या उससे अधिक वाले अनलिमिटेड 5G प्लान हैं. इसका मतलब यह है कि अगर आपका प्लान 349 या उससे ऊपर का है और आप 5G नेटवर्क पर सक्रिय हैं, तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, Jio ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूजर को लगातार 5G अनलिमिटेड प्लान एक्टिव रखना होगा, तभी वह Google AI Pro की फ्री सर्विस का लाभ उठा पाएगा.

—विज्ञापन—

18 से 25 साल के यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले फायदा

फिलहाल कंपनी इस ऑफर का अर्ली एक्सेस (Early Access) केवल 18 से 25 साल की उम्र के यूजर्स को दे रही है. इन यूजर्स को अपने MyJio ऐप में जाकर Claim Now बैनर पर क्लिक करके यह फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिव करना होगा. वहीं, जो यूजर अभी इस ऑफर के लिए योग्य नहीं हैं, उन्हें ऐप में Register Interest का ऑप्शन दिख रहा है. कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि बाकी यूजर्स के लिए यह ऑफर कब तक उपलब्ध होगा.

मौजूदा Google AI Pro यूजर्स के लिए क्या होगा?

अगर आप पहले से ही Google AI Pro के पेड सब्सक्राइबर हैं, तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा. जियो ने बताया है कि मौजूदा सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद ऐसे यूजर्स को यह विकल्प मिलेगा कि वे अपना पेड प्लान छोड़कर जियो का यह फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन अपना सकते हैं.

—विज्ञापन—

Google AI Pro में क्या-क्या मिलता है?

Google AI Pro सब्सक्रिप्शन उन लोगों के लिए खास है जो एडवांस्ड AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. इसमें Google के Gemini 2.5 Pro मॉडल की उच्च सीमा तक एक्सेस दी जाती है. साथ ही यूजर्स को इमेज और वीडियो जनरेशन की सुविधा भी मिलती है, जिसमें नया Veo 3.1 मॉडल और Nano Banana मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा, सब्सक्रिप्शन के साथ 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है जो Google Photos, Gmail और Google Drive में साझा किया जा सकता है.

AI रेस में आगे कौन?

दिलचस्प बात यह है कि जियो के इस कदम से पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने भी अपने यूजर्स को Perplexity AI Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था. लेकिन Jio का यह ऑफर कहीं ज्यादा बड़ा और लंबे समय तक चलने वाला है, जिससे भारतीय यूजर्स को हाई-लेवल AI टूल्स का उपयोग मुफ्त में करने का मौका मिलेगा.

Jio यूजर्स के लिए शानदार मौका

अगर आप जियो के 5G यूजर हैं और आपका प्लान 349 रुपये या उससे ऊपर का है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के Google के प्रीमियम AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऑफर न केवल टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए बल्कि छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- अगर Google Play Store पर नहीं किया ये काम, तो नहीं डाउनलोड होंगी Apps!