EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

FBI चीफ ने गर्लफ्रेंड की परफॉर्मेंस के लिए उड़ाया 500 करोड़ का सरकारी जेट, आलोचना पर एजेंसी ने दिया ये जवाब


Kash Patel: अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल एक नए विवाद में फंस गए हैं. इस बार उन पर सरकारी जेट का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत काम के लिए करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सरकारी विमान का इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रेंड के सिंगिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया, जो पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक कुश्ती कार्यक्रम के दौरान हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कथित एफबीआई विमान नैशविल भी गया था, जहां काश पटेल की प्रेमिका एलेक्सिस विल्किन्स रहती हैं.

पूर्व एफबीआई एजेंट काइल सेराफिन ने इन दावों के कुछ साक्ष्य भी साझा किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स / ट्विटर पर लिखा कि पटेल ने 60 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये) के एफबीआई जेट से यात्रा की ताकि वे अपनी प्रेमिका, कंट्री सिंगर एलेक्सिस विल्किन्स का प्रदर्शन देख सकें. यह कार्यक्रम पिछले हफ्ते आयोजित “रियल अमेरिकन फ्रीस्टाइल रेसलिंग” इवेंट के दौरान हुआ था. सेराफिन खुद को एक “टिप्पणीकार, पॉडकास्टर और रिकवरिंग एफबीआई एजेंट” बताते हैं. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में विस्तार से बताया कि यह उड़ान “सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग के पैटर्न” का हिस्सा थी.

सेराफिन ने सोशल मीडिया पर 45 वर्षीय एफबीआई निदेशक काश पटेल और उनकी 26 वर्षीय प्रेमिका एलेक्सिस विल्किन्स के कार्यक्रम में साथ मौजूद एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की. इसमें उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “प्रिय एफबीआई कर्मचारियों, माफ कीजिए, सरकार के पास अब फंड नहीं है, इसलिए आपको वेतन नहीं मिलेगा. लेकिन इसका असर रियल अमेरिकन फ्रीस्टाइल रेसलिंग पर नहीं पड़ा! इसलिए मैं एफबीआई जेट से स्टेट कॉलेज, पेंसिल्वेनिया गया, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताया और फिर नैशविल उड़ गया, जहाँ वह रहती है- काश.” इस कार्यक्रम की सह-स्थापना इसी साल दिग्गज रेसलर हल्क होगन ने की थी और इसमें विल्किन्स ने संगीत प्रदर्शन किया था.

द इंडिपेंडेंट के अनुसार, अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के नाम पर पंजीकृत एक जेट ने 25 अक्टूबर को वर्जीनिया के मनासस रीजनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर लगभग 40 मिनट में स्टेट कॉलेज रीजनल एयरपोर्ट (पेंसिल्वेनिया) तक का सफर तय किया. करीब ढाई घंटे बाद, वही विमान नैशविल के लिए रवाना हुआ, जहाँ विल्किन्स रहती हैं. भारतीय मूल के काश पटेल ट्रंप प्रशासन में एक अहम पद पर हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पटेल की प्रेमिका ने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे बाद में उन्होंने रीपोस्ट किया था. इसी प्रोग्राम के दौरान एलेक्सिस विल्किन्स ने एक सिंगिंग प्रस्तुति भी दी थी.

एफबीआई नीति के अनुसार, निदेशक को सुरक्षा कारणों से आधिकारिक विमान से यात्रा करना अनिवार्य है, लेकिन यदि यात्रा निजी उद्देश्यों के लिए हो, तो उन्हें सरकार को वाणिज्यिक दरों पर खर्च की प्रतिपूर्ति करनी होती है. हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब काश पटेल पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं. पहले भी कई सांसदों ने उन पर सरकारी विमानों का निजी कामों में अत्यधिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. उस समय पटेल ने अपना बचाव करते हुए कहा था, “कांग्रेस ने इसे अनिवार्य बना दिया है कि एफबीआई निदेशक केवल आधिकारिक विमानों से ही यात्रा करें.”

एफबीआई ने जारी किया बयान

हालांकि, इस बार एफबीआई ने एक विस्तृत बयान जारी करते हुए उनके यात्रा पैटर्न की तुलना उनके पूर्ववर्तियों क्रिस रे और जेम्स कोमी से की है. एफबीआई ने कहा “काश पटेल अग्रिम रूप से खर्च की प्रतिपूर्ति करते हैं.” एफबीआई के सार्वजनिक मामलों के सहायक निदेशक बेन विलियमसन ने बताया कि काश पटेल इन नियमों का पूरी तरह पालन करते हैं और यात्रा से पहले ही सरकार को अग्रिम प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान करते हैं. विलियमसन ने यह भी बताया कि पटेल खर्च को कम से कम रखने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर विशेष कदम उठाते हैं. उन्होंने कहा, “जब भी निदेशक पटेल उड़ान भरते हैं, वे आम हवाई अड्डों, जैसे डीसीए (रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट) की बजाय सरकारी एयरफील्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह विकल्प लगभग ढाई गुना सस्ता होता है.”

एफबीआई के बयान में कहा गया, “काश पटेल ने अपने निजी दौरों को काफी सीमित रखा है. लेकिन उन्हें परिवार, दोस्तों या अपनी लंबे समय से साथी रही प्रेमिका से मिलने के लिए कभी-कभी निजी समय लेने की अनुमति है. वह ऐसा बहुत कम करते हैं. वास्तव में, वे अधिकांश वीक एंड में काम करते हैं और शायद सबसे महत्वपूर्ण बात जो भी उनके साथ काम करता है, वह जानता है कि वह 24 घंटे, सातों दिन ड्यूटी पर रहते हैं.”

ये भी पढ़ें:-

ब्रिटिश राजघराने ने प्रिंस एंड्रयू से छीनी सभी शाही उपाधियां, महल से भी किया बाहर, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

H1B के बाद ट्रंप सरकार ने दिया एक और झटका, अब इस नियम के खत्म होने से इंडियंंस की नौकरी जाने का खतरा

ISIS के आतंकी ने पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, बॉर्डर पार करते ही हुआ गिरफ्तार, ऑन कैमरा किया पूरा खुलासा