Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, देविका के साथ मुंबई जा रही है. रास्ते में देविका, अनु का फोन लेकर उसे स्वीच ऑफ कर देती है. अनु कहती है कि अगर कोई इमरजेंसी आया तो उसे पता नहीं चलेगा. देविका उसे चिंता नहीं करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ इशानी खुद को कमरे में बंद कर लेती है. पाखी को इशानी की फ्रिक होती है. बा तोशू से दरवाजा तोड़ने के लिए कहती है. कमरे के अंदर इशानी को बेहोश देखकर सबके होश उड़ जाते हैं. किंजल, राही और अंश को फोन कर इस बारे में बताती है.
इशानी हॉस्पिटल में होगी भर्ती
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि किंजल, देविका को फोन करती है और इशानी की हालत के बारे में सबकुछ बातती है. कोठारी हाउस में मोटी बा कहती है कि इशानी शायद नाटक कर रही होगी. राही उससे कहती है कि उसे ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए. राही, प्रेम को फोन करती है, लेकिन उसका फोन नहीं लगता. राही और अंश हॉस्पिटल जाते हैं. माही कहती है कि इशानी को सबका अटेंशन लेना अच्छा लगता है और इसलिए किसी को उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. हॉस्पिटल में इशानी की हालत और खराब होती जाती है. तभी अनु वहां पहुंचती है. बा उसे देखकर गले लगा लेती है.
गौतम को शादी के लिए प्रप्रोज करेगी माही
माही, गौतम को शादी के लिए प्रप्रोज करती है. वह कहती है कि वह उसके बच्चे की कस्टडी पानी में उसकी हेल्प करेगी. माही, गौतम के साथ एक हैप्पी फैमिली का सपना देखती है. गौतम उसका प्रप्रोजल सुनकर शॉक्ड हो जाती है. दूसरी तरफ लीला, अनु से पूछती है कि क्या वह अब मुंबई नहीं जाएगी. अनु कहती है कि वह कुछ समय के लिए ही है. वह सबको घर भेजती है और वहां खुद रुकती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू, पाखी के साथ भाई दूज मनाने से मना कर देता है. अंश भी कहता है कि वह माही के साथ ये त्योहार नहीं मनाएगा क्योंकि वह उसका करियर खराब करना चाहती है. वह सबको बता देता है कि माही, गौतम से प्यार करती है.
यह भी पढ़ें- Anupama में होगी अनुज की दोबारा से वापसी? नये प्रोमो में हुआ खुलासा, इस शख्स को देखकर अनु होगी हैरान
यह भी पढ़ें– Thamma Box Office Records: ‘थामा’ का तूफान जारी, आयुष्मान खुराना ने तोड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का रिकॉर्ड, अब इस मूवी पर टिकी निगाहें
यह भी पढ़ें– Baahubali 3: ‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन में एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली 3’ को लेकर किया खुलासा, प्रभास की फिल्म को लेकर कही बड़ी बात
 
						 
			