Sardar Patel Quotes In Hindi: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम सुनते ही दिल में गर्व और जोश दोनों जाग उठते हैं. उन्होंने अपने साहस, मेहनत और दूरदृष्टि से देश को एक सूत्र में बांधा. सरदार पटेल ने हमें सिखाया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता आसान बन जाता है. उनके विचार हर उस इंसान के लिए प्रेरणा हैं जो देश, समाज और अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है. आज भी उनके अनमोल विचार लोगों में एकता, हिम्मत और देशभक्ति की भावना जगाते हैं. आइए जानते हैं सरदार पटेल के वे 20 अनमोल विचार, जो आज भी हमारे दिलों को छूते हैं और जीवन को नई दिशा देते हैं.
“आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए.”
“मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे.”
“जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता. अतः जात-पांत के ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए.”
“संस्कृति समझ-बूझकर शांति पर रची गयी है. मरना होगा तो वे अपने पापों से मरेंगे. जो काम प्रेम, शांति से होता है, वह वैर-भाव से नहीं होता.”

“अविश्वास भय का प्रमुख कारण होता है”
“इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है.”
“शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है. विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं.”
“मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए. लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा.”
“आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए.”

“गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है.”
“बहुत बोलने से कोई लाभ नहीं, बल्कि हानि ही होती है.”
“मुफ्त चीजें मिलती हैं तो उसकी कीमत आधी हो जाती है. मेहनत से पाई हुई चीज की कीमत ही ठीक तरीके से लगाई जाती है.”
“जो काम कल करना है, उसकी बातों में आज का काम बिगड़ जाएगा और आज के काम के बिना कल का काम नहीं होगा. आज का काम कीजिए, कल का काम अपने आप हो जाएगा.”

“कठिन समय में कायर व्यक्ति बहाना ढूंढते हैं, बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं.”
“हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और अपने स्वतंत्रता देश की रक्षा करना उसका कर्तव्य है.”
“आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते हैं.”
“भले ही हम हजारों की संपत्ति खो दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर और सत्य में अपना विश्वास बनाए रखना चाहिए.”

“काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, हर काम की अपनी गरिमा होती है.”
“लौह पुरुष वो नहीं जो लोहा बनता है, बल्कि वह है जो लोहा बनने वाले को ठंडा कर सके.”
“अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बनाये रखेंगे, जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने हेतु मूल्य न चुका दे.”
यह भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti Speech in Hindi: स्कूल असेंबली के लिए छोटा भाषण, झट से हो जाएगा याद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
 
						 
			 
						