Bads of Bollywood में अरशद वारसी उर्फ गफूर की धांसू एंट्री के किस्से सुन हो जायेंगे लोटपोट, एक्टर ने सुनाई सेट की मजेदार बातें
Bads of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में है. इस सीरीज में कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं, जिनमें अरशद वारसी भी शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, अरशद वारसी ने इस सीरीज के लिए स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी थी? खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि आखिर उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े यह प्रोजेक्ट कैसे साइन कर लिया.
कैसे मिला अरशद वारसी को रोल?
हाल ही में अरशद वारसी ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर इस पूरे एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया, “आर्यन खान ने मुझसे कहा कि सर, मुझे आपसे एक रोल करवाना है. बस एक-दो दिन का काम रहेगा.” मैंने बिना कुछ सोचे कहा, “ठीक है, मैं कर लूंगा.” आर्यन ने जब बताया कि मुझे एक ऐसे गैंगस्टर का किरदार निभाना है जो हर बार हीरो को बेल दिलवाता है. तो मैंने तुरंत जवाब दिया, ‘हो गया, मैं यह कर रहा हूं.’ अरशद ने हंसते हुए कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट सुनने की भी जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उन्हें आर्यन खान की क्रिएटिविटी पर भरोसा था.
सेट पर हुआ मजेदार किस्सा
अरशद वारसी ने सेट पर शूट के समय हुए एक मजेदार किस्से के बारे में बताया, “मैंने आर्यन से पूछा कि जो नाव आ रही है, जिसमें चार हट्टे-कट्टे लोग हैं, वो कहां से आ रही है? उसने तुरंत जवाब दिया, ‘सर, यह सोमालिया से आ रही होगी.’ बस वही जवाब सुनकर मैं समझ गया कि यह लड़का डायरेक्टर के रूप में कितना अलग सोचता है.” आर्यन खान एक विजन वाले डायरेक्टर हैं. जब वह अपनी कहानी बताते हैं, तो उनके साथ काम करना बेहद आसान हो जाता है क्योंकि वह जानते हैं कि वह क्या चाहते हैं.’
अरशद ने की आर्यन की तारीफ
उन्होंने आगे कहा, “एक एक्टर के लिए यह मायने नहीं रखता कि नाव कहां से आ रही है, बल्कि यह जरूरी है कि डायरेक्टर अपने सीन को कितनी गहराई से समझता है और आर्यन इस मामले में कमाल हैं.” बता दें, इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, गौतमी कपूर, राघव जुयाल, अन्या सिंह और सहर बंबा जैसे कलाकार शामिल है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही इस सीरीज को बहुत प्यार मिला और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर संग बढ़ती दोस्ती के बीच अभिषेक बजाज और एक्स-वाइफ आकांक्षा की रोमांटिक वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल
ये भी पढ़ें: Sudhir Dalvi: 86 की उम्र में जिंदगी के लिए लड़ रहे ‘शिरडी के साईं बाबा’ एक्टर सुधीर दलवी, इलाज के लिए रिद्धिमा कपूर ने की आर्थिक मदद