EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगर Google Play Store पर नहीं किया ये काम, तो नहीं डाउनलोड होंगी Apps!


Google Play Store Age Verification Rule: Google अब अपने यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए Play Store पर नई Age Verification System शुरू करने जा रहा है. इस फीचर के तहत कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को यह साबित करना होगा कि वे 18 साल या उससे अधिक उम्र के हैं. यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि दुनिया के कई देशों, खासकर अमेरिका में, बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े नए कानून लागू हो रहे हैं.

क्या है Google का नया Age Verification System

इस नई व्यवस्था के तहत, कुछ ऐप्स डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को अपनी उम्र की पुष्टि करनी होगी. इसके लिए Google कई तरीके देगा जैसे सरकारी आईडी (ID) अपलोड करना, सेल्फी देना, क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन या फिर Verifymy.io जैसी थर्ड-पार्टी सर्विस का उपयोग करना, जो ईमेल गतिविधि के आधार पर उम्र का अनुमान लगा सकती है.  यह फीचर सभी देशों में एक साथ लागू नहीं होगा. Google इसे धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय नियमों के हिसाब से इसे लागू करेगा. इसका मकसद है कि हर देश में यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों का संतुलन बना रहे.

—विज्ञापन—

YouTube की तरह अब Play Store भी होगा ज्यादा सेफ

Google पहले ही YouTube पर उम्र-आधारित एक्सेस कंट्रोल लागू कर चुका है, ताकि नाबालिग यूजर्स को अनुचित कंटेंट से बचाया जा सके. अब वही नीति Play Store पर भी लाई जा रही है. यह कदम Google के उस बड़े लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने पूरे डिजिटल इकोसिस्टम को बच्चों के लिए सुरक्षित और पारदर्शी बनाना चाहती है.

नए कानूनों के चलते बढ़ी जिम्मेदारी

यह बदलाव अचानक नहीं आया है. अमेरिका के कई राज्यों ने हाल ही में डिजिटल एज वैरिफिकेशन लॉ (Age Verification Laws) पास किए हैं, जिनमें ऐप स्टोर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि नाबालिगों की सहमति के बिना वे ऐप्स का उपयोग न करें.

—विज्ञापन—

डेवलपर्स के लिए भी सख्त हुए नियम

सिर्फ यूजर्स ही नहीं, बल्कि अब डेवलपर्स को भी अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. Google ने 2023 से ही ब्राजील, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में डेवलपर वेरिफिकेशन शुरू किया था, और अब इसे धीरे-धीरे 2027 तक पूरी दुनिया में लागू करने की योजना है. इसका उद्देश्य है कि Play Store पर ऐप्स और उनके डेवलपर्स दोनों की पहचान साफ और भरोसेमंद बनी रहे.

टेक्निकल नियमों में भी बदलाव

नई सुरक्षा नीतियों के साथ-साथ Google ने ऐप डेवलपमेंट से जुड़े तकनीकी नियमों को भी अपडेट किया है-

  • ऐप साइज सीमा: अगस्त 2021 से 150MB से बड़े ऐप्स को अब Android App Bundle या Play Asset Delivery / Play Feature Delivery का उपयोग करना होगा.
  • Foreground Services: Android 12 या उससे ऊपर टारगेट करने वाले ऐप्स बैकग्राउंड से सीधे फोरग्राउंड सर्विस शुरू नहीं कर सकते.
  • Notification Trampolines: ऐप्स अब नोटिफिकेशन के जरिए एक्टिविटी लॉन्च करने के लिए सर्विस या ब्रॉडकास्ट रिसीवर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, ताकि ऐप स्थिर और क्रैश-फ्री रहें.

ये भी पढ़ें- सिर्फ टेक्स्ट से कुछ सेकंड में ही ऐसे बनाएं AI वीडियो!