Thamma Box Office Collection Day 10 : मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि अब फिल्म की कमाई घटती जा रही है. रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म ने स्लो कमाई करते हुए अब 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में दिखे हैं. फिल्म ने दसवें दिन एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
10वें दिन थामा की कमाई 100 करोड़ के पार पहुंची या नहीं?
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर थामा ने 0.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये शुरुआती आंकड़े है और शाम तक फाइनल नंबर्स आएंगे. टोटल कलेक्शन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने 104.79 करोड़ रुपये का कर लिया है. अब थामा की नजर आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ पर है, जिसका इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 116.38 करोड़ रुपए है.
यहां जानें थामा का नेट कलेक्शन
- Thamma Collection Day 1-24 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 2- 18.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 3- 13 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 4- 10 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 5- 13.1 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 6- 12.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 7- 4.25 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 8- 0.26 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 9- 3.35 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 10- 0.09 करोड़ रुपये
Thamma Total Box Office Collection-104.79 करोड़ रुपये
वरुण धवन की तारीफ में आयुष्मान खुराना ने क्या कहा?
थामा में वरुण धवन का कैमियो है. वरुण के साथ काम करने पर आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड हंगामा संग एक इंटरव्यू में कहा, हम लोग बहुत उत्साहित थे, क्योंकि हम दोनों ने साथ में अपना करियर शुरु किया था. साल 2012 में विक्की डोनर रिलीज हुआ और मुझे लगता है कि स्टूडेंट ऑफ द एयर भी उसी वक्त रिलीज हुआ था. हम अलग-अलग इवेंट्स, शोज और हर जगह एक-दूसरे से मिलते रहे. वह बहुत अच्छे लोगों में से एक हैं और एक बहुत अच्छे को-स्टार भी. यहां तक कि फाइट सीक्वेंस के दौरान भी अच्छी बात यह रही कि किसी को जरा भी चोट नहीं आई.
यह भी पढ़ें– Baahubali 3: ‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन में एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली 3’ को लेकर किया खुलासा, प्रभास की फिल्म को लेकर कही बड़ी बात