How to Choose the Best Geyser: सर्दियां आते ही सबसे पहले जरूरत महसूस होती है गर्म पानी की. सुबह नहाना हो या बर्तन धोने हों, एक अच्छा गीजर सर्दी को आरामदायक बना देता है. लेकिन बाजार में इतने सारे मॉडल और ब्रांड मौजूद हैं कि सही गीजर चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि कौन-सा वॉटर हीटर आपके घर के लिए सही रहेगा, तो यह गाइड आपके बहुत काम आने वाली है.
इतने टाइप के होते हैं गीजर- इंस्टेंट Vs स्टोरेज
गीजर खरीदने से पहले यह तय करें कि आपको इंस्टेंट गीजर चाहिए या स्टोरेज गीजर. इंस्टेंट गीजर छोटे साइज के होते हैं और बहुत तेजी से पानी गर्म करते हैं. इन्हें खासकर रसोई या छोटे परिवारों के लिए बेहतर माना जाता है. इनका एकमात्र नुकसान यह है कि ये एक बार में सीमित मात्रा में ही पानी गर्म कर सकते हैं, इसलिए लंबे शावर के लिए ये उतने उपयुक्त नहीं होते. वहीं, स्टोरेज गीजर में पानी स्टोर करने की क्षमता होती है, जिससे ये बड़े परिवारों या बाथरूम के लिए ज्यादा उपयुक्त होते हैं. हालांकि ये थोड़ी ज्यादा बिजली लेते हैं और दीवार पर ज्यादा जगह घेरते हैं, लेकिन लंबे समय तक गर्म पानी उपलब्ध कराते हैं.
परिवार के हिसाब से गीजर की कैपेसिटी चुनें
गीजर की क्षमता (कैपेसिटी) घर के सदस्यों की संख्या के अनुसार तय करनी चाहिए. अगर घर में 2-3 लोग हैं तो 10 से 15 लीटर का गीजर पर्याप्त रहेगा. वहीं, 4 या उससे ज्यादा सदस्यों वाले परिवार के लिए 15 से 25 लीटर क्षमता वाला गीजर बेहतर रहेगा. जरूरत से छोटा गीजर लेने पर बार-बार पानी गर्म करना पड़ेगा, जबकि बहुत बड़ा गीजर बिजली की खपत बढ़ा देगा. इसलिए सही बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.
बिजली बचाने के लिए देखें BEE स्टार रेटिंग
हर गीजर पर एक BEE स्टार रेटिंग दी होती है, जो उसकी एनर्जी इफिशिएंशी (energy efficiency) बताती है.
5-स्टार रेटिंग वाले गीजर भले ही थोड़े महंगे लगें, लेकिन ये लंबे समय में बिजली के बिल में काफी बचत करवाते हैं. इसके अलावा ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि ये कम बिजली की खपत करते हैं. अगर आप स्मार्ट इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो हमेशा हाई स्टार रेटिंग वाला गीजर ही चुनें.
टैंक की क्वालिटी पर जरूर दें ध्यान
गीजर का पानी स्टोर करने वाला टैंक मजबूत और टिकाऊ होना चाहिए. स्टेनलेस स्टील या कॉपर टैंक वाले गीजर लंबे समय तक चलते हैं और इनमें जंग लगने की संभावना कम होती है. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां हार्ड वॉटर (कठोर पानी) आता है, तो एंटी-कोरोसिव कोटिंग वाला गीजर लेना बेहतर रहेगा. इससे टैंक की उम्र बढ़ती है और पानी भी साफ-सुरक्षित बना रहता है.
सेफ्टी फीचर्स को न करें नजरअंदाज
गीजर खरीदते समय सुरक्षा को सबसे ऊपर रखें. एक अच्छा गीजर वही है जिसमें ऑटोमैटिक शट-ऑफ, थर्मोस्टेट कंट्रोल और प्रेशर रिलीज वाल्व जैसे फीचर्स मौजूद हों. ये सिस्टम ओवरहीटिंग या अधिक दबाव के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाते हैं. इसके अलावा, हमेशा ISI मार्क वाला गीजर ही खरीदें. यह मार्क इस बात की गारंटी है कि प्रोडक्ट भारतीय सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है.
समझदारी से करें चुनाव
गीजर चुनते समय केवल कीमत या ब्रांड न देखें, बल्कि अपनी जरूरत, परिवार का आकार, ऊर्जा बचत और सुरक्षा जैसे पहलुओं पर भी ध्यान दें. सही गीजर वही है जो लंबे समय तक सुरक्षित, किफायती और भरोसेमंद साबित हो. इस सर्दी में, थोड़ी समझदारी से चुना गया गीजर आपके हर सुबह को गर्म और आरामदायक बना देगा.
ये भी पढ़ें- अब AC से साफ होगी हवा: जानें कैसे HEPA फिल्टर से आपका AC बनेगा एयर प्यूरीफायर