EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bhabiji Ghar Par Hain में पुरानी ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार से कमबैक करने पर शिल्पा शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं वापस आ रही हूं


Bhabiji Ghar Par Hain: एंड टीवी के लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे एक बार फिर चर्चा में हैं. इंटरनेट पर यह खबर वायरल हो रही है कि शिल्पा, शुभांगी अत्रे की जगह दोबारा अंगूरी भाभी के रूप में शो में एंट्री लेने वाली हैं. जैसे ही यह रिपोर्ट सामने आई, फैंस सोशल मीडिया पर शिल्पा की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हो गए.

हालांकि, अब खुद शिल्पा शिंदे ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

क्या ‘भाबीजी घर पर हैं’ में होगी शिल्पा शिंदे की दोबारा एंट्री?

जूम/टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे सुबह से बहुत सारे कॉल आ रहे हैं. मैं इस वक्त किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. मैं मनोज जी के साथ थी, और वह हमेशा चाहते थे कि मैं भाबीजी घर पर हैं में वापस आऊं. लेकिन अभी वो हमारे बीच नहीं हैं. फिर भी, अगर मौका मिला तो मैं जरूर करना चाहूंगी. मेरा मानना है, ‘मन का हो तो अच्छा, ना हो तो और भी अच्छा.’”

शिल्पा ने यह भी साफ किया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ खबर है. भाबीजी घर पर हैं को 10 साल हो चुके हैं और मेकर्स अब कहानी में बदलाव चाहते हैं. लोग सोच रहे हैं कि मैं वापस आ रही हूं, लेकिन चर्चाएं अभी चल रही हैं. मुझे एक अलग शो के लिए भी अप्रोच किया गया है.”

‘अंगूरी भाभी’ के किरदार पर क्या बोलीं शिल्पा शिंदे?

अपने प्रिय किरदार अंगूरी भाभी को लेकर शिल्पा ने कहा, “अगर अंगूरी भाभी बदल गईं, तो वो कभी वही नहीं रहेंगी. ये बहुत बड़ा जोखिम है. सब कुछ वक्त और किस्मत पर निर्भर है. अगर मैं शो में लौटती हूं, तो ये मनोज जी और अपने फैंस के लिए करूंगी. उस वक्त हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन लोगों ने मेरे किरदार पर हमेशा प्यार बरसाया.”

बता दें कि भाबीजी घर पर हैं में वर्तमान में आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर, और विदिशा श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: भाई दूज के मौके पर तान्या का फूटेगा अरमान पर गुस्सा, उधर मायरा दादी सा के सामने रख देगी बड़ा डिमांड