EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भाई दूज के मौके पर तान्या का फूटेगा अरमान पर गुस्सा, उधर मायरा दादी सा के सामने रख देगी बड़ा डिमांड


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन, ड्रामे और फैमिली बॉन्डिंग से भरपूर एपिसोड देखने को मिलेगा. कहानी अब अरमान और अभिरा के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो हर मुश्किल का सामना साथ मिलकर कर रहे हैं. पहले युवराज और फिर तान्या की नाराजगी से निपटने के बाद, अब दोनों भाई दूज के खास मौके पर फिर एक नए मोड़ से गुजरने वाले हैं.

अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में भाई दूज का जश्न जोरों पर होगा. दूसरी ओर, अबीर जापान चला जाएगा और अभिरा वीडियो कॉल पर उससे बातचीत करती नजर आएगी. मायरा और अभिरा अबीर को एक लिस्ट देती हैं, जिसमें उनकी प्यारी-प्यारी डिमांड्स लिखी होती हैं. इस बीच, तान्या अपने भाई अंशुमन को याद करती है और भावुक होकर उसकी तस्वीर की आरती करती है. तभी अरमान वहां पहुंचता है. अब आगे क्या होगा, आइए आपको बताते हैं.

अरमान पर फूटा तान्या का गुस्सा

अरमान, तान्या से उसे अपना भाई मानने के लिए कहता है, लेकिन तान्या भड़क जाती है और अरमान को खूब सुनाती है. अभिरा के वहां आने पर तान्या चुपचाप चली जाती है, जिससे अरमान को अफसोस होता है कि उसने उसे नाराज कर दिया.

इसके बाद घर में भाई दूज का सेलिब्रेशन शुरू होता है. कियारा और कृष शानदार तैयारियां करते हैं और सब लोग मिलकर गाने गाते हैं. मायरा की परफॉर्मेंस पर सब खुश हो जाते हैं. इसके बाद अरमान, कियारा और कृष एक साथ स्टेज पर आते हैं और पूरे परिवार का माहौल खुशनुमा हो जाता है.

रोहट और चारु को याद कर अरमान लेगा बड़ा फैसला

दादी सा यानी कावेरी पोद्दार भी अपनी परफॉर्मेंस से घर का माहौल रोशन कर देती हैं. इसी दौरान, अरमान अभिरा, कियारा और कृष को अपनी स्पेशल जगह पर ले जाता है, जहां वह अपने भाई रोहित और चारू को याद करता है. वहां अरमान फैसला करता है कि वह उस बेंच पर दोनों के नाम खुदवाएगा.

इस भावुक पल को अभिरा कैमरे में कैद करती है, जबकि मायरा ‘BSP’ नाम लिखती है. अरमान प्यार से उसकी मदद करता है.

मायरा रखेगी दादी सा के सामने डिमांड

घर लौटने पर कावेरी और विद्या सोचती हैं कि सब कहां चले गए. काजल को शक होता है कि परिवार कुछ छिपा रहा है, लेकिन संजय कहता है कि चाहे कुछ भी हो, उन्हें एकजुट देखकर अच्छा लगता है.

वहीं, मायरा और कावेरी, दक्ष के साथ मायरा की रस्मों को लेकर बातचीत करती हैं. मायरा उससे मिलने की जिद करती है और कावेरी जापान में फैमिली वेकेशन प्लान करने का फैसला करती है. हंसी-मजाक के बीच, कियारा मजाक में अरमान और कृष से तोहफे मांगती है. जबकि दूसरी ओर तान्या फिर से भावुक हो जाती है. अभिरा उसके दर्द को महसूस कर लेती है, जिससे कहानी में एक नया इमोशनल ट्विस्ट आने वाला है.

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Day 8: हर्षवर्धन राणे की फिल्म आठवें दिन 50 करोड़ के करीब, तोड़ा अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी का लाइफटाइम रिकॉर्ड