EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

2025 Ducati Panigale V2 और V2 S लॉन्च: भारत में आई अब तक की सबसे एडवांस स्पोर्ट्स बाइक, इतनी है कीमत


Ducati Panigale V2 & V2S Launch in 2025: Ducati India ने आज अपनी नई 2025 Panigale V2 और V2 S को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने ट्विन-सिलेंडर स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एक नए युग की शुरुआत कर दी है. नई Panigale V2, Ducati की 748 और 959 जैसी आइकॉनिक बाइक्स की परंपरा को आगे बढ़ाती है, लेकिन एक पूरी तरह नए डिजाइन और तकनीकी सोच के साथ. यह बाइक ट्रैक पर परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ सड़क पर चलाने में भी मजेदार और आसान है.

Ducati Twin का नया ऐरा

कंपनी का दावा है कि 2025 Panigale V2 अब तक की सबसे फन टू राइड Ducati स्पोर्ट्स बाइक है. इसे पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है ताकि यह फ्लैगशिप मॉडल से अलग पहचान बना सके. बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सवार को शुरुआत से ही एक बेहतरीन कंट्रोल और भरोसेमंद फील मिले. इसका इंजन मिड-रेव पर दमदार टॉर्क देता है, जिससे कॉर्नर से निकलते वक्त पावर का स्मूद फ्लो मिलता है. 175 किलोग्राम वेट (फ्यूल के बिना) और 120 हॉर्सपावर के साथ इसका पावर-टू-वेट रेशियो 0.69 hp/kg तक पहुंच जाता है.

—विज्ञापन—

डिजाइन और स्टाइलिंग

नई Panigale V2 का डिजाइन, Ducati की Panigale V4 से प्रेरित है. इसका लुक मिनिमलिस्ट लेकिन एग्रेसिव है. फ्रंट में फुल-LED हेडलाइट और DRL लगे हैं, जो इसे प्रीमियम और रेसिंग-रेडी अपील देते हैं. बाइक का टेल सेक्शन पूरी तरह फेयर्ड है, जो सीट और रियर को एक मोनोब्लॉक लुक देता है. अंडर-सीट एग्जॉस्ट डिजाइन इसकी रेसिंग परंपरा की झलक दिखाता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Panigale V2 में 890cc का नया 90 डिग्री V2 इंजन दिया गया है, जो Ducati का अब तक का सबसे हल्का ट्विन-सिलेंडर इंजन है (सिर्फ 54.4 किग्रा). यह 10,750 rpm पर 120 hp की पावर और 8,250 rpm पर 93.3 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन लो-रेव पर भी स्मूद पावर डिलीवरी प्रदान करता है. बाइक में हल्का और मजबूत मोनोकोक चेसिस दिया गया है, जो इंजन को एक स्ट्रक्चरल पार्ट की तरह इस्तेमाल करता है. इसके साथ नया डबल-साइड स्विंगआर्म और बेहतर स्टेबिलिटी दी गई है. Panigale V2 S वर्जन में प्रीमियम Öhlins सस्पेंशन दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में Marzocchi फोर्क और Kayaba शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं.

—विज्ञापन—

एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी

Panigale V2 में 6-एक्सिस IMU पर आधारित लेटेस्ट जेनरेशन इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज मिलता है. इसमें ABS Cornering, Ducati Traction Control (DTC), Ducati Wheelie Control (DWC), Engine Brake Control (EBC) और Ducati Quick Shift (DQS) 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं.

राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक का मोड चुन सकता है- Race, Sport, Road या Wet. सभी जानकारी 5 इंच के TFT डिस्प्ले पर दिखाई देती है, जिसका इंटरफेस Panigale V4 से इंस्पायर्ड है.

कीमत और अवेलेबिलिटी

नई Ducati Panigale V2 और V2 S जनवरी 2026 के आखिर तक भारत के शोरूम में उपलब्ध होंगी. दोनों वेरिएंट क्लासिक Ducati Red कलर में लॉन्च किए गए हैं.

कीमतें (एक्स-शोरूम)

  • Panigale V2 Ducati Red: 19,11,900 रुपये
  • Panigale V2 S Ducati Red: 21,09,900 रुपये

ये भी पढ़ें- Honda 0 Alpha का धमाकेदार डेब्यू, भारत की सड़कों पर जल्द दिखेगी होंडा की पहली EV, देखें फर्स्ट लुक