EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब WhatsApp प्रोफाइल बनेगी और स्टाइलिश, आने वाला है Facebook के जैसा ये नया फीचर


WhatsApp Cover Photo Feature: सोशल मीडिया प्रोफाइल को पर्सनल टच देना अब हर किसी के लिए जरूरी बन गया है. जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन पर यूजर्स अपनी प्रोफाइल को कवर फोटो से सजाते हैं, वैसे ही अब व्हाट्सऐप भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. अब तक यह फीचर सिर्फ WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

नया कवर फोटो फीचर अपडेट

फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें यूजर्स अपने प्रोफाइल पर खुद की कवर फोटो लगा सकेंगे. यह कवर फोटो आपके प्रोफाइल पेज के सबसे ऊपर दिखाई देगी, ठीक वैसे ही जैसे फेसबुक या लिंक्डइन पर दिखती है. यूजर्स इस फोटो को अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स से अपलोड कर पाएंगे, जिससे प्रोफाइल और भी आकर्षक दिखेगी.

—विज्ञापन—
इमेज सोर्स- WABetaInfo

प्राइवेसी सेटिंग्स पर रहेगा पूरा कंट्रोल

व्हाट्सऐप इस फीचर के साथ नई प्राइवेसी सेटिंग्स भी लाने की तैयारी में है. यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकता है. इसके तीन विकल्प होंगे- Everyone (सभी के लिए), My Contacts (सिर्फ सेव कॉन्टैक्ट्स के लिए) और Nobody (किसी के लिए नहीं). यानी, आपकी प्राइवेसी पूरी तरह आपके हाथ में होगी, जैसा कि स्टेटस और प्रोफाइल फोटो में पहले से मौजूद है.

यूजर्स को कब मिलेगा यह फीचर 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.25.32.2 में डेवलपमेंट स्टेज पर है और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग के दौरान रोल आउट हो रहा है. हालांकि, अभी तक यह बीटा टेस्टर्स के लिए भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है. माना जा रहा है कि आने वाले अपडेट्स में यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.

—विज्ञापन—

व्हाट्सऐप का पर्सनलाइजेशन

यह कदम इस बात का संकेत है कि व्हाट्सऐप अब अपनी ऐप को और ज्यादा पर्सनलाइज करने की दिशा में काम कर रहा है. पहले जहां बिजनेस अकाउंट्स को यह फीचर दिया गया था, अब कंपनी चाहती है कि हर यूजर अपनी प्रोफाइल को यूनिक बना सके. आने वाले समय में व्हाट्सऐप का इंटरफेस और प्रोफाइल अनुभव पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और कस्टमाइजेबल हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Gmail Passwords Leak: कहीं 18 करोंड यूजर्स में आप तो नहीं, ऐसे करें अपने अकाउंट को चेक, इन टिप्स से रखे सेफ