EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Car Battery Care Tips: कार की बैटरी लंबे समय तक चलानी है? अपनाएं ये आसान और कारगर तरीके


Car Battery Care Tips: कार की बैटरी उसका दिल होती है अगर यह ठीक से काम न करे तो सबसे शानदार कार भी सड़क पर नहीं चल पाएगी. अक्सर लोग बैटरी की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे उसकी लाइफ जल्दी खत्म हो जाती है. कुछ आसान आदतें अपनाकर आप अपनी कार की बैटरी को कई साल तक बेहतर स्थिति में रख सकते हैं.

बैटरी की सफाई और देखभाल जरूरी

कार की बैटरी के टर्मिनल्स (धातु वाले जोड़) पर समय के साथ जंग या गंदगी जमने लगती है, जो चार्जिंग और इलेक्ट्रिसिटी को रोक सकती है. इसे रोकने के लिए हर कुछ महीने में टर्मिनल्स को सूखे कपड़े या ब्रश से साफ करें. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि बैटरी अपनी जगह पर मजबूती से फिट हो, ताकि गाड़ी चलाते समय कंपन या हिलने-डुलने से उसे नुकसान न पहुंचे.

—विज्ञापन—

पानी का लेवल चेक करते रहें (अगर बैटरी में कैप्स हैं)

कुछ कारों में अभी भी ऐसी बैटरी लगती हैं जिनमें पानी (इलेक्ट्रोलाइट) डालना पड़ता है. अगर आपकी बैटरी ऐसी है, तो महीने में एक बार पानी का स्तर जरूर जांचें. जरूरत पड़ने पर केवल डिस्टिल्ड वॉटर ही डालें. इससे बैटरी की पावर बनी रहती है और यह जल्दी खराब नहीं होती.

छोटी दूरी की ड्राइविंग से बचें

बहुत छोटी-छोटी यात्राएं (जैसे 1-2 किलोमीटर की) करने से बैटरी पूरी तरह चार्ज नहीं हो पाती, क्योंकि अल्टरनेटर को पर्याप्त समय नहीं मिलता. कोशिश करें कि कभी-कभी लंबी दूरी की ड्राइव लें, या छोटे-छोटे कामों को एक साथ पूरा करें ताकि गाड़ी की बैटरी को पूरा चार्ज साइकिल मिल सके.

—विज्ञापन—

कार को रैगुलर चलाएं

अगर आपकी कार कई दिनों तक खड़ी रहती है और चलती नहीं है, तो बैटरी धीरे-धीरे डिस्चार्ज होने लगती है. इसे रोकने के लिए कार को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर चलाएं. इससे बैटरी चार्ज बनी रहती है और उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

इंजन बंद होने पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का इस्तेमाल न करें

अक्सर लोग गाड़ी बंद करके म्यूजिक सिस्टम, हेडलाइट या एसी चला देते हैं. इससे बैटरी पर सीधा दबाव पड़ता है, क्योंकि उस समय चार्जिंग नहीं हो रही होती. कोशिश करें कि इंजन बंद रहने पर किसी भी एक्सेसरी का उपयोग न करें. साथ ही, कार स्टार्ट करने से पहले भी सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दें.

लंबे समय तक गाड़ी खड़ी रखनी है तो ये करें

अगर आप कुछ हफ्तों या महीनों तक गाड़ी इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो बैटरी को डिस्चार्ज होने से बचाने के लिए बैटरी मेंटेनर (Trickle Charger) का इस्तेमाल करें. यह डिवाइस बैटरी को लगातार हल्का चार्ज देता रहता है, जिससे उसकी लाइफ घटती नहीं.

छूप और ज्यादा टेपंरेचर से करें बचाव

तेज गर्मी बैटरी के लिए नुकसानदेह होती है. कोशिश करें कि गाड़ी को छांव या गैराज में पार्क करें, ताकि बैटरी को ज्यादा गर्मी न लगे. गर्मी से बैटरी का द्रव सूख सकता है और उसका चार्ज भी जल्दी खत्म होता है.

चार्जिंग सिस्टम और अल्टरनेटर की जांच कराएं

कई बार समस्या बैटरी में नहीं, बल्कि गाड़ी के चार्जिंग सिस्टम या अल्टरनेटर में होती है. हर कुछ महीनों में सर्विस सेंटर जाकर इसकी जांच करवाएं. सही चार्जिंग सिस्टम बैटरी की उम्र को काफी बढ़ा देता है.

सही बैटरी का चुनाव करें

जब भी नई बैटरी लगवाएं, तो यह सुनिश्चित करें कि वह आपकी कार के मॉडल और क्षमता के अनुसार हो. गलत साइज या प्रकार की बैटरी लगाने से चार्जिंग की समस्या और परफॉर्मेंस में दिक्कतें आ सकती हैं.

थोड़ी-सी देखभाल और कुछ सावधानियां आपकी कार की बैटरी की उम्र को सालों तक बढ़ा सकती हैं.

ये भी देखें- घर पर ऐसे धोएं अपनी बाइक, बिना सर्विस सेंटर जाए बनाएं उसे शोरूम जैसी चमकदार!